advertisement
बेंगलुरु में आईपीएल 2022 की नीलामी (IPL 2022 Auction) का मंच सजा और इसबार दो नई टीमें- लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटन्स- आईपीएल में अपने सफर की फॉर्मल शुरुआत के लिए तैयार हैं. लखनऊ की कप्तानी इंडियन टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल करेंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं और 17 करोड़ में उन्हें खरीदा गया. उनके साथ, टीम ने नीलामी से पहले मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपये में और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में अपने पाले में कर लिया है.
नीलामी के पहले दिन, लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे और जेसन होल्डर जैसे कुछ बड़े खिलाड़ियों को खरीदा और अब उनके पास रिटेन्शन सहित मजबूत खिलाड़ियों की फौज तैयार है.
केएल राहुल: 17 करोड़
क्विंटन डी कॉक: 6.75 करोड़ रुपये
मनीष पांडे: 4.60 करोड़ रुपये
मनन वोहरा: 20 लाख
जेसन होल्डर: 8.75 करोड़ रुपये
क्रुणाल पांड्या: 8.25 करोड़ रुपये
दीपक हुड्डा : 5.75 करोड़ रुपये
कृष्णप्पा गौतम: 90 लाख रुपये
मार्कस स्टोइनिस: 9.2 करोड़ रुपये
आयुष बदोनी: 20 लाख रूपए
केल मेयर्स: 50 लाख रूपए
करन शर्मा: 20 लाख रूपए
मार्क वुड: 7.50 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई : 4 करोड़ रु
आवेश खान: 10.00 करोड़ रुपये
अंकित सिंह राजपूत: 50 लाख
दुष्मंत चमीरा: 2 करोड़ रुपये
शाहबाज नदीम : 50 लाख रुपये
मोहसीन खान: 20 लाख रूपए
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा सभी फ्रेंचाइजी को नीलामी पर खर्च करने की अधिकतम सीमा 90 करोड़ रुपये की अनुमति है.
आईपीएल की एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 और कम से कम 18 प्लेयर्स हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)