ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022: पहले दिन की नीलामी के बाद किस टीम के पास पर्स में कितना पैसा बचा?

IPL Auction 2022: पहले दिन भारत के ईशान किशन सबसे मंहगे खिलाड़ी बनकर उभरे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी (IPL Auction 2022) का पहला दिन खत्म हो गया. पहले दिन भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन सबसे मंहगे खिलाड़ी बनकर उभरे,तो वहीं दिन की आखिरी बोली नेपाल के संदीप के नाम थी. लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. अब एक बार फिर रविवार को दोपहर 12 बजे से आईपीएल का मेगा ऑक्शन शुरू होगा. जो खिलाड़ी आज नहीं बिक पाए हैं, उन्हें कल एक बार फिर मौका मिलेगा. चलिए अब जानतें है किन टीमों के पास अभी पर्स में कितना पैसा बचा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई सुपर किंग्स

बात करें सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ,तो सीएसके ने नीलामी के पहले दिन 8 भारतीय प्लेयर और 2 विदेशी प्लेयर खरीदे. इसके बाद टीम के पर्स में बची राशि 20 करोड़ 45 लाख है.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी के पहले दिन कुल 13 खिलाड़ी खरीदे, जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. टीम का बचा पर्स में बचा हुआ पैसा 16 करोड़ 50 लाख है.

गुजरात टाइटंस

नई टीम गुजरात टाइटंस ने पहले दिन कुल 10 खिलाड़ी खरीदे, जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. टीम का पर्स में बचा पैसा 18 करोड़ 85 लाख है.

लखनऊ सुपर जायंट्स

वहीं, दूसरी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलामी के पहले दिन 11 खिलाड़ी खरीदे,जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.टीम का पर्स में बचा पैसा 6 करोड़ 90 लाख है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता ने नीलामी के पहले दिन 9 खिलाड़ी खरीदे,जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.टीम के पास पर्स में बचा पैसा 12 करोड़ 65 लाख है.

मुंबई इंडियस

मुंबई ने नीलामी के पहले दिन 8 खिलाड़ी खरीदे,जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.टीम के पास बचा हुआ पर्स में पैसा 27 करोड़ 85 लाख है.

पंजाब किंग्स

पंजाब ने नीलामी के पहले दिन 11 खिलाड़ी खरीदे, जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.टीम के पर्स में बचा पैसा 28 करोड़ 65 लाख है.

राजस्थान रॉयल

राजस्थान रॉयल ने नीलामी के पहले दिन 11 खिलाड़ी खरीदे,जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल है.टीम के पास बचा हुआ पैसा 12 करोड़ 15 लाख है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नीलाम के पहले दिन कुल 11 खिलाड़ी खरीदे, जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.टीम के पर्स में बचा पैसा 9 करोड़ 25 लाख है.

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद ने पहले दिन कुल 13 खिलाड़ी खरीदे,जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.टीम के पास बचा हुआ पैसा 20 करोड़ 15 लाख है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×