Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL: मुकेश चौधरी के थ्रो ने विराट कोहली को बीच मैदान में गिराया, वीडियो वायरल

IPL: मुकेश चौधरी के थ्रो ने विराट कोहली को बीच मैदान में गिराया, वीडियो वायरल

CSK vs RCB IPL 2022: कोहली ने मैच में 33 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. अंत में बैंगलोर ने 13 रन से मैच जीत लिया.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL: मुकेश चौधरी ने विराट कोहली को मार दिया थ्रो, मांगनी पड़ी माफी, वीडियो वायरल</p></div>
i

IPL: मुकेश चौधरी ने विराट कोहली को मार दिया थ्रो, मांगनी पड़ी माफी, वीडियो वायरल

स्क्रीनग्रैब

advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs CSK) के खिलाफ मैच के दौरान एक ऐसा थ्रो मारा कि गेंद सीधा विराट कोहली (Virat Kohli) को जाकर लगी और विराट वहीं पर गिर गए. थ्रो के तुरंत बाद मुकेश को कोहली से माफी मांगनी पड़ी.

चौधरी आईपीएल 2022 में अब तक बहुत प्रभावशाली रहे हैं. उन्होंने सीएसके के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की थी और कई मौकों पर किफायती भी रहे.

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस सीजन में डेव्यू करने के बाद अब तक 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं.

चौधरी का थ्रो कोहली को लगा

कोहली स्विंग को काटने के लिए क्रीज से आगे निकलकर खेल रहे थे. उन्होंने मुकेश की गेंद पर एक शॉट सीधा उनके हाथ में मार दिया. चौधरी ने गेंद स्टंप्स पर मारने की कोशिश की लेकिन वो सीधे कोहली को जा लगी. इसके तुरंत बाद विराट गिर पड़े और चौधरी असहज हो गए. तुरंत उन्होंने कोहली से इसके लिए माफी मांगी.

घटना के बाद कोहली के चेहरे पर मुस्कान थी और उन्होंने दिखाया कि वह ठीक हैं. कोहली हाल के दिनों में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं और इस सीजन में सिर्फ एक अर्धशतक ही बनाया है. देखें मुकेश के थ्रो का ये वीडियो...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बीच, कोहली नई गेंद के प्रति चौकस दिखे, लेकिन मोइन अली की एक शानदार डिलीवरी ने उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया. उन्होंने 33 गेंदों में 30 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था.

टॉस हारने के बाद आरसीबी ने पहली पारी में 173 का अच्छा स्कोर खड़ा किया. कप्तान डु प्लेसिस ने 22 गेंदों में 38 रनों की धमाकेदार शुरुआत की, जबकि महिपाल लोमरोर (42) और दिनेश कार्तिक (26 *) ने पारी को फिनिशिंग किक दिया. अंत में 13 रनों से RCB ने ये मैच जीत लिया. टूर्नामेंट में RCB की ये छठी जीत थी. एक और हार से अब चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से सीधे बाहर हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 May 2022,07:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT