advertisement
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे ODI मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का तूफान देखने को मिला. 3 मैचों की सीरीज में शुरूआती 2 मैच हार कर भारत की टीम तीसरे मैच में जीत की उम्मीद के साथ उतरी. ईशान ने इस उम्मीद को पूरा करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली. ईशान ने शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया.
पहले विकेट के रूप में शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ईशान को पारी में विराट कोहली का पूरा साथ मिला. विराट शुरू में थोड़े फंस कर खेलते दिखाई दिए. उनके 2 बार कैच भी छूटे लेकिन इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा. दोनों के बीच 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई.
ईशान 2022 में शतक या दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस दोहरे शतक के साथ ईशान रोहित शर्मा, विरेंद्र सहवाग की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रोहित ने करियर में 3 दोहरे शतक लगाए हैं जबकि सहवाग के भी नाम एक दोहरा शतक है.
इस पारी के दौरान उन्होंने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए. ईशान के नाम अब बांग्लादेश में ODI मैच में बतौर बल्लेबाज सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इस पारी के दौरान ईशान सबसे तेज 150 रन के स्कोर तक पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 103 गेंदों में पूरा किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)