advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ी राहत मिली है. टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह 21 फरवरी से न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे. सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ईशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.
BCCI सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में कहा,
ईशांत बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे और वहीं उनका टेस्ट भी हुआ.
हालांकि BCCI की ओर से अभी तक ईशांत की फिटनेस को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ईशांत ने खुद ट्वीट कर अपनी फिटनेस की जानकारी दी.
ईशांत ने चोट से उबरने में मदद करने के लिए एनसीए के फिजियो आशीष कौशिक को धन्यवाद दिया.
इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था जहां रिपोर्ट में उन्हें गंभीर चोट लगने की बात सामने आई थी. DDCA के सचिव संजय भारद्वाज ने उस वक्त कहा था कि ईशांत करीब 6 हफ्ते तक मैदान से बाहर रह सकते हैं.
भारत को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 29 से चार फरवरी के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा.
(इनपुटः IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Feb 2020,08:57 PM IST