advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सामान्य प्रदर्शन के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की जगह को लेकर सवाल उठाए हैं और मुंबई में होने वाले अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग की है.
कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन न करने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं.
न्यूजीलैंड अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा, इसके बाद ईशांत को प्लेइंग इलेवन से हटाने और मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट के लिए लाने की मांग तेज हो गई.
33 साल के खिलाड़ी ने पहली पारी में 15 ओवर फेंके और बिना कोई विकेट लिए 35 रन दिए, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने उंगली की चोट के साथ 7 ओवर फेंके, लेकिन फिर उनको कोई विकेट नहीं मिला. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा,
एक अन्य ने लिखा, "ईशांत शर्मा को घरेलू टेस्ट से बाहर करने का समय आ गया है. अभी फिट भी नहीं हैं."
ईशांत शर्मा ने अब तक 104 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इसमें 311 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में ग्यारह 5 विकेट हॉल और एक 10 विकेट लिए हैं. इन्होंने बल्ले के साथ कोई 785 रन बनाए हैं जिसमें 57 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)