advertisement
इसी महीने होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. एंडरसन एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. तब से वह चोट से उबर रहे थे और इसी कारण न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं खेल पाए थे.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शनिवार 7 दिसंबर को टीम का ऐलान किया. चयनकर्ताओं ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी है.
वहीं, न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किए गए लंकाशायर के तेज गेंदबाज शाकिब महमूद को टीम में जगह नहीं मिली है.
टीम के चयन पर मुख्य चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा,
अपने घर में एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड को न्यूजीलैंड में भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन की वापसी से टीम की गेंदबाजी में मजबूती आएगी.
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से शुरू होगा जो सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेला जाएगा.
टीम : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रॉले, सैम कुरैन, जो डेनले, जैक लीच, मैट पार्किंसन, ओली पोप, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)