advertisement
इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ते हुए टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई. रॉय ने करियर का आठवां शतक लगाया और सिर्फ 89 गेंदों पर 114 रन बना दिए.
हालांकि, जेसन रॉय के लिए ये शतक दूसरी वजह से बेहद खास और भावुक रहा. मैच से पहले आधी रात में ही रॉय की सिर्फ 2 महीने की बेटी ऐवर्ली की तबीयत बिगड़ गई थी और उसे रात करीब 1.30 बजे अस्पताल ले जाना पड़ा.
मैच खत्म होने के बाद बीबीसी रेडियो के प्रोग्राम ‘टेस्ट मैच स्पेशल’ में बात करते हुए रॉय ने अपने लिए इसे बेहद खास शतक बताया.
रॉय ने आगे कहा-
मैच के तुरंत बाद रॉय अस्पताल में अपनी बेटी को देखने पहुंचे. रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी कि बेटी की तबीयत अब बेहतर है.
नियमित कप्तान ऑयन मॉर्गन की गैरहाजिरी में कप्तानी कर रहे जॉस बटलर ने भी रॉय के इस जज्बे की तारीफ की.
रॉय के शतक और बेन स्टोक्स के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को चौथे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया. पांच मैच की सीरीज में इंग्लैंड 3-0 से आगे है. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)