Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी पर बरसे शोएब अख्तर

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी पर बरसे शोएब अख्तर

इंग्लैंड में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लगातार रन लुटाए हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
पूर्व  पाकिस्तानी तेज गेंदबाज  शोएब अख्तर. 
i
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर. 
(फाइल फोटो: द क्विंट)

advertisement

इंग्लैंड में चल रही वनडे सीरीज के चौथे मैच में एक बार फिर पाकिस्तान की गेंदबाजी बेअसर नजर आई. शुक्रवार को हुए चौथे मैच में 340 रन बनाने के बावजूद भी पाकिस्तानी टीम मैच समेत सीरीज भी हार गई. गेंदबाजों के एक बार फिर खराब प्रदर्शन पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने खासी निराशा जाहिर की.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 340 रन बनाए. इंग्लैंड ने 49.3 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

एक समय चालीसवें ओवर तक इंग्लैंड के 6 विकेट गिरा चुकी पाकिस्तानी टीम अंतिम ओवर में टेल-एंडर्स को आउट नहीं कर पाई. हालांकि क्रीज पर बेन स्टोक्स जमे हुए थे. लेकिन दूसरे छोर पर तेज गेंदबाज टॉम कुरैन थे.

आखिरी 60 बॉल में इंग्लैंड को 83 रन की जरूरत थी और सिर्फ 4 विकेट बचे हुए थे. इसके बावजूद इंग्लैंड ने ये मैच 3 बॉल रहते जीत लिया

लगातार दूसरी बार 300 से ऊपर का लक्ष्य बचा पाने में फेल पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अख्तर ने नाराजगी जाहिर की. मुकाबले के बाद अख्तर ने ट्वीट किया-

“पाकिस्तान एक बार फिर 300 से ज्यादा के लक्ष्य को बचा नहीं पाई. गेंदबाजी से फिर निराशा हुई.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की गेंदबाजी पिछले कुछ सालों से बेहद औसत नजर आई है. पाकिस्तान ने जनवरी 2018 से अभी तक 32 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 10 में जीत मिली है.

इन मैचों में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने विरोधी टीम को सिर्फ 8 बार ही ऑलआउट किया है. इसमें से भी 4 बार जिंबाब्वे जैसी कमजोर टीम को और एक-एक बार हांककांग और बांग्लादेश को ऑल आउट किया. बड़ी टीमों में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को एक-एक बार आउट किया.

इस सीरीज में भी ये लगातार दूसरा मैच था, जिसमें पाकिस्तान के गेंदबाज करीब 350 का स्कोर भी नहीं बचा पाए. जबकि लगातार तीसरे मैच में गेंदबाजों ने करीब 340 से ज्यादा रन दिए.

हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाज भी रन रोक पाने में नाकाम रहे हैं और तीनों मैच में पाकिस्तान ने भी 340 से ज्यादा ही रन बनाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT