advertisement
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. सितंबर में चोट के कारण बुमराह साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए थे.
वहीं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी चोट के बाद टी में वापसी करेंगे. रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है.
बुमराह के अलावा शिखर धवन को भी दोनों सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. धवन को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे.
वहीं लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्माऔर शमी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. टीम इंडिया पिछले कुछ वक्त से प्रमुख खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करने के लिए खिलाड़ियों को आराम दे रही है.
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और केदार जाधव
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी जहां 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)