Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘जसप्रीत बुमराह कुछ महीनों में हर फॉर्मेट में नं. 1 गेंदबाज होंगे’

‘जसप्रीत बुमराह कुछ महीनों में हर फॉर्मेट में नं. 1 गेंदबाज होंगे’

जसप्रीत बुमराह ने अपने सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के साथ तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड.

मुकुंद झा
क्रिकेट
Updated:
मेलबर्न टेस्ट में बना जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ 6-33
i
मेलबर्न टेस्ट में बना जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ 6-33
(फोटो: BCCI)

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व के कप्तान माईकल क्लार्क ने कहा है, ‘जसप्रीत बुमराह कुछ महीनों में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 गेंदबाज होंगे.’

ये बात उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की शानदार परफॉर्मेंस के बाद कही है. जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी के बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 151 रन पर सिमट गई.

बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

मेलबर्न टेस्ट में अपने करियर के बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने 39 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये रिकॉर्ड अपने डेब्यू साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का है.

अभी तक दिलीप दोशी के नाम अपने डेब्यू साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था. साल 1976 में उन्होंने 40 विकेट लिए थे. जसप्रीत बुमराह ने ये रिकॉर्ड आज के मैच में तोड़ते हुए कुल 45 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. मेलबर्न टेस्ट में अपने करियर का 9वां टेस्ट मैच खेल रहे बुमराह अब तक वो 9 मैचों की 17 पारियों में 21.24 की औसत से 45 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपनी गेंदबाजी से लूटी वाहवाही

जैसे ही जसप्रीत बुमराह ने महज 33 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए, हर तरफ उनकी तारीफ होने लगी है. क्रिकेट के दिग्गजों ने भी ट्विटर पर बुमराह की तारीफ की है.

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा कि बुमराह ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत को मैच में हावी होने की स्थिति में डाला.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, ‘युवा तेज गेंदबाज आज अपना बेहतरीन काम कर रहे हैं.’

देखिए बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से कैसे कंगारुओं को चित किया.

बुमराह ने आज भले ही 6 विकेट अपने नाम किए पर सबसे ज्यादा चर्चा शॉन मार्श के विकेट की हुई. इस विकेट के लिए बुमराह ने 113 किमी रफ्तार की धीमी गेंद फेंकी थी और शॉन मार्श एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Dec 2018,02:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT