Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव का टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने रिकॉर्ड तोड़ा

जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव का टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने रिकॉर्ड तोड़ा

Jasprit Bumrah को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भी नॉमिनेट किया गया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह</p></div>
i

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

(फोटो: PTI)

advertisement

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ ओवल (IND vs ENG) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पांचवें दिन मेजबान टीम के बल्लेबाज ओली पोप को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. इसके साथ ही वो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भी नॉमिनेट हुए हैं.

ओवल में बुमराह की शानदार गेंजबाजी

पोप का विकेट लेते ही बुमराह ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 25 टेस्ट में 100 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि बुमराह ने यहा कारनामा महज 24 टेस्ट में ही कर दिया.

इस सूची में तीसरे स्थान पर पूर्व गेंदबाज इरफान पठान हैं जिन्होंने 28 टेस्ट में 100 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद शमी (29), जावागल श्रीनाथ (30)और इशांत शर्मा (33) इस सूची में चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बुमराह, रूट और अफरीदी आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नॉमिनेट

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को अगस्त 2021 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया है. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए नौ विकेट अपने नाम किए थे, जबकि लॉर्डस में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद शमी के साथ 89 रनों की साझेदारी की थी जिसके चलते भारत ने उस टेस्ट को जीता था.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले तीनो टेस्ट में शतक लगाया. रूट के तीसरे टेस्ट के शतक के दम पर मेजबान टीम ने तीसरा टेस्ट जीत कर सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली थी.

अगस्त के महीने में खेले गए पाकिस्तन और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों में अफरीदी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट अपने नाम किए थे.

थाईलैंड की नट्टाया बूचथम और आयरलैंड की गैबी लुईस और इमियर रिचर्डसन की जोड़ी को अगस्त 2021 के लिए महिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया है.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT