Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs ENG, 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने बनाया खास यह रिकॉर्ड, कपिल देव को भी पीछे छोड़ा

IND vs ENG, 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने बनाया खास यह रिकॉर्ड, कपिल देव को भी पीछे छोड़ा

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>जसप्रीत बुमराह ने बनाया खास रिकॉर्ड, कपिल देव को पीछे छोड़ा</p></div>
i

जसप्रीत बुमराह ने बनाया खास रिकॉर्ड, कपिल देव को पीछे छोड़ा

फोटो- PTI

advertisement

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शनिवार, 3 जनवरी को एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. उन्होंने केवल 34 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की और महान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 39 मैच खेले थे.

रविचंद्रन अश्विन और जड़ेजा भी इस सूची में शामिल

वकार यूनुस सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं, जिन्होंने अपने 27वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.

अगर स्पिनर्स की बात करें तो इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुंबले ने 150 विकेट लेने के लिए 34 टेस्ट खेले थे. रविचंद्रन अश्विन (29) और रवींद्र जड़ेजा (32) एकमात्र भारतीय हैं जो इस मुकाम तक पहुंचने में बुमराह से भी तेज हैं.

बुमराह की इस विशेष यात्रा ने उन्हें खास जगह दिया है, विश्व स्तर पर केवल कुछ चुनिंदा गेंदबाज ही जो उनसे कम मैचों में 150 टेस्ट विकेट तक पहुंच पाए हैं.

फोटो- PTI

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विदेशी ग्राउंड में भी बुमराह का रिकॉर्ड

मैच का रुख पलटने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले, बुमराह के पास टेस्ट में नौ बार पांच विकेट लेने का प्रभावशाली रिकॉर्ड है, जिनमें से छह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में हैं. इससे वह जहीर खान और बी.एस. चन्द्रशेखर के साथ सिर्फ कपिल देव से पीछे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

बुमराह के गेंदबाजी का प्रभाव घरेलू ग्राउंड से बाहर भी फैला हुआ है, क्योंकि वह SENA देशों - दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 100 से अधिक विकेट लेने वाले कुछ चुनिंदा भारतीयों में से एक हैं.

वह अनिल कुंबले, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जहीर खान और कपिल देव जैसे दिग्गज गेंदबाजों की कैटेगरी में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक विकेट लिए हैं.

बुमराह का सबसे बड़ा पल 2019 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 6-27 विकेट लेते हुए करियर का बेस्ट टेस्ट प्रदर्शन किया. इस उल्लेखनीय प्रदर्शन में एक हैट्रिक भी शामिल है, जिससे वह टेस्ट क्रिकेट में यह विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन गए.

(Input- IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT