ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jasprit Bumrah की जगह कौन लेगा? मो. शमी, दीपक चाहर या मो. सिराज

PTI ने BCCI के सूत्रों के हवाले से बताया है कि- जसप्रीत बुमराह T20 World Cup नहीं खेल पाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जसपप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) से बाहर होने के बाद एक बड़ा सवाल कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने खड़ा हो गया है कि अब बुमराह की जगह कौन लेगा. हालांकि अभी बीसीसीआई ने इस पर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्डकप में नहीं खेल पाएंगे. वैसे तो जिस स्तर के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं वैसा कोई दूसरा गेंदबाज भारतीय लाइनअप में नजर नहीं आता, लेकिन फिर भी टीम मैनेजमेंट एक ऐसा रिप्लेसमेंट चाहेगी जो बुमराह जैसा हो.

भारत ने जो खिलाड़ी रिजर्व में रखे हैं, उनमें दो तेज गेंदबाज हैं, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तान रोहित शर्मा के सामने जो चुनौती वर्ल्डकप से ठीक पहले आ खड़ी हुई है उसका सामना वो कैसे करते हैं और किसे जगह देते हैं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा. क्योंकि जसप्रीत बुमराह के जाने के बाद इस जगह के लिए कई दावेदार दिखते हैं.

मोहम्मद शमीः

बुमराह नहीं तो कौन के जवाब में जो पहला नाम दिमाग में आता है वो हैं मोहम्मद शमी. क्योंकि उन्हें ना सिर्फ काफी एक्सपीरियंस है बल्कि टीम इंडिया ने उन्हें पहले से ही स्टैंडबाय गेंदबाज के तौर पर रखा है. हालांकि अफ्रीका सीरीज से पहले उन्हें कोविड हुआ था, जिसकी रिपोर्ट अब निगेटिव है. शमी का ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भारतीय टीम के काम आ सकता है. हालांकि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला वर्ल्डकप में ही खेला था. तो हो सकता है अगले मैच में अफ्रीका के खिलाफ आपको शमी खेलते हुए नजर आयें.

दीपक चाहरः

भारतीय टीम में फिलहाल जो दूसरे स्टैंडबाय गेंदबाज हैं दीपक चाहर जो इस पोजीशन के लिए दूसरे सबसे बड़े दावेदार दिखते हैं. अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने शानदारी गेंदबाजी की नजारा भी दिखाया था. इसके अलावा बल्ले से वो महत्वपूर्ण योगदान भी भारतीय टीम को दे सकते हैं जो बात उनके फेवर में जाती है. हालांकि उनकी स्पीड एक सेटबैक जरूर हो सकता है.

0

कोई चौंकाने वाला नाम भी हो सकता है?

भारतीय टीम इन दोनों के अलावा कोई चौंकाने वाला नाम भी टीम में शामिल कर सकती है. इसमें प्रबल दावेदार मोहम्मद सिराज हैं. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शानदार गेंदबाजी पहले भी करके दिखाई है. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर को भी भारतीय टीम शामिल करने की सोच सकती है. उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ भारतीय ए टीम को बल्ले से भी रन बनाकर दिये हैं और वो कई बार भारत के लिए भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. इन सबके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी जेहन में होता लेकिन वो चोटिल होकर न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए हैं.

चयन में अहम होंगी ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियां

जिस भी गेंदबाज को भी भारतीय टीम चुनेगी उसमें ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का ध्यान जरूर रखा जाएगा. क्योंकि वहां अब पहले जैसी स्विंगिंग कंडीशंस नहीं देखने को मिलेंगी और हिट द डैक गेंदबाज ज्यादा कामयाब हो सकते हैं. इस हिसाब से मोहम्मद सिराज और शमी सबसे बेहतर गेंदबाज दिखते हैं. हालांकि शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं जो उनके फेवर में जाता है.

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंड बाय: श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×