advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हार्ट अटैक आने के बाद 23 अक्टूबर को उन्हें दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी.
पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कपिल देव के डिस्चार्ज होनी की खबर ट्विटर पर दी. उन्होंने डॉक्टर के साथ कपिल देव की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “डॉ अतुल माथुर ने कपिल पाजी की एंजियोप्लास्टी की. वो अब ठीक हैं और डिस्चार्ज हो चुके हैं.”
61 साल के कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के बयान के मुताबिक, "रात 1 बजे कपिल देव सीने में दर्द की शिकायत लेकर इमरजेंसी डिपार्टमेंट लाया गया था. आधी रात में ही एक इमरजेंसी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई."
शुक्रवार को कपिल देव ने सोशल मीडिया पर दुआओं के लिए फैंस का शुक्रिया करते हुए लिखा था, "प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया. मैं इतनी दुआएं देखकर अभिभूत हूं, और स्वस्थ्य होने की ओर हूं."
किसी समय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले कपिल देव ने 1994 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह छह साल तक सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए थे. उनके बाद इंग्लैंड के कॉर्टनी वाल्श ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा था.
कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 5248 और 3783 रन बनाए हैं. उन्होंने इसके अलावा 275 प्रथम श्रेणी मैच और 310 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं.
कपिल ने 16 अक्टूबर 1978 को फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने अक्टूबर 1978 को क्वेटा में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था.
कपिल ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 1994 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबकि अपना आखिरी वनडे अक्टूबर 1978 को फरीदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)