advertisement
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि शुरुआती मैचों में वे अपने ऊपर ज्यादा दबाव डाल रहे थे, जिसके चलते वे ठीक से योगदान नहीं दे पा रहे थे.
बता दें शनिवार को RCB ने धोनी की टीम CSK को 37 रनों से करारी मात दी है. इस मैच में कोहली ने शानदार 90 रन बनाए थे. उनकी इस पारी के दम पर बेंगलोर ने चेन्नई को 170 रनों का टार्गेट दिया था.
कोहली के मुताबिक इस मैच में RCB का हर एरिया में बेहतर प्रदर्शन था और यह संपूर्ण प्रदर्शन था.
विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलते हुए अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. मैंच में नाबाद 90 रनों की पारी खेलने के बाद, कोहली बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी बन गए हैं.
कोहली ने 14वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर एक रन लिया. उस रन के साथ ही उन्होंने बेंगलोर टीम की तरफ से आईपीएल और अब खत्म हो चुकी चैम्पियंस लीग टी-20 में खेलते हुए 6000 रन पूरे किए.
पढ़ें ये भी: हाथरस का सच: जन्म से मौत तक ‘ऊंच-नीच’, भेदभाव- ग्राउंड रिपोर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)