Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019करण जौहर का कोविड टेस्ट नेगेटिव, कहा-''8 लोगों का इकट्ठा होना पार्टी नहीं''

करण जौहर का कोविड टेस्ट नेगेटिव, कहा-''8 लोगों का इकट्ठा होना पार्टी नहीं''

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो और उनका पूरा परिवार कोविड नेगेटिव हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>करण जौहर ने कोविड टेस्ट में नेगेटिव, कहा-'8 लोगों का इकट्ठा होना पार्टी नहीं'</p></div>
i

करण जौहर ने कोविड टेस्ट में नेगेटिव, कहा-'8 लोगों का इकट्ठा होना पार्टी नहीं'

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पत्नी महीप कपूर के कोविड (Covid) पॉजिटिव पाए जाने के बाद जुहू में उनके घर को सील कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय और महीप के संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है और उनका टेस्ट किया जा रहा है.

इसके अलावा बीएमसी ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके घरों को भी सील कर दिया. उनकी करीबी दोस्त सीमा खान भी वायरस की चपेट में आ गई हैं.

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये सभी 'कभी खुशी कभी गम' के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए करण जौहर के घर पर डिनर में शामिल हुए थे.

करण जौहर परिवार समेत टेस्ट में नेगेटिव

करण जौहर, उनकी मां हिरू जौहर और उनके घर में 40 अन्य लोगों का कोविड टेस्ट किया गया. करण के स्टाफ में भी 10 लोगों का टेस्ट हुआ. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए लिखा कि उन्होंने दो बार टेस्ट करवाया और दोनों बार नेगेटिव आए.

उन्होंने आगे कहा कि उनके पूरे परिवार टेस्ट में COVID नेगेटिव है. करण ने लिखा, "मैं सच में हमारे शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएमसी के सबसे बड़े प्रयासों की सराहना करता हूं ... उन्हें सलाम." उन्होंने आगे कहा कि,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"मीडिया के कुछ लोगों के लिए, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 8 लोगों का इकट्ठा होना पार्टी नहीं है ... और मेरा घर, जिसमें हम सख्त प्रोटोकॉल बनाए रखते हैं, निश्चित रूप से कोविड का "हॉटस्पॉट" नहीं है. सभी हम जिम्मेदार हैं और हर समय मास्क पहनते हैं और कोई भी उस महामारी को हल्के में नहीं लेगा... मीडिया के कुछ सदस्यों से मेरा अनुरोध है कि तथ्यों के आकलन के बिना उनकी रिपोर्ट में कुछ संयम बरतें. सभी को ढेर सारे प्यार और सुरक्षा की कामना करता हूं. "

करण जौहर की इंस्टाग्राम स्टोरी 

इंस्टाग्राम

करीना की टीम ने खारिज की लापरवाही की बातें

इससे पहले, करीना की टीम ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया था जिसमें कहा जा रहा था कि करण जौहर कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और पार्टियों में शामिल हो रहे थे.

करीना के प्रवक्ता ने कहा, "लॉकडाउन के दौरान करीना बेहद जिम्मेदार रही हैं. वह हर बार बाहर निकलने पर सावधान रहती हैं. जैसा कि बताया जा रहा है, यह एक बड़ी पार्टी नहीं थी. उस पार्टी में एक व्यक्ति था जो अस्वस्थ लग रहा था और खांस रहा था जो बाद में पॉजिटिव आया उसे रात के खाने में शामिल नहीं होने के लिए जिम्मेदार होना चाहिए था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Dec 2021,04:58 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT