बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), उनकी दोस्त एक्टर अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो सुर्खियों में हैं.
पिछले दिनों बुधवार, 8 दिसंबर को करीना, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और महीप कपूर, फिल्ममेकर करन जौहर के मुंबई स्थित घर में डिनर करने पहुंची थीं, जिसके बाद इन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना पॉजिटिव पाई गईं एक्ट्रेसेस के घरों को मुंबई के नागरिक निकाय BMC द्वारा सील कर दिया गया है.
12 लोगों ने कराया कोरोना टेस्ट
करीना कपूर के प्रवक्ता ने उस दिन की पार्टी में शामिल सोहेल खान की पत्नी डिजाइनर सीमा खान की ओर इशारा किया, जिन्हें पार्टी के दौरान खांसी आ रही थी और वो अस्वस्थ भी लग रही थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा खान ने कोरोना टेस्ट पहले ही करवा लिया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद करीना कपूर और अमृता अरोड़ा ने भी कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला किया. उस डिनर में शामिल हुए मेहमानों में से कम से कम 12 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है.
कोरोना लॉकडाउन के दौरान करीना कपूर ने पूरी जिम्मेदारी से नियमों को फॉलो किया. जब भी वो बाहर निकलती हैं सावधानी से रहती हैं. दुर्भाग्य से इस बार करीना और अमृता एक इंटिमेट डिनर के दौरान कोरोना संक्रमित हो गईं, जहां पर कुछ दोस्त इकट्ठा हुए थे.करीना कपूर के स्पोक्सपर्सन
भीड़भाड़ वाली पार्टी में शामिल नहीं हुईं करीना - प्रवक्ता
उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी पार्टी नहीं थी, जिसमें बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ हो. उसमें शामिल एक मेहमान को खांसी आ रही थी और तबीयत ठीक नहीं दिख रही थी, उन्हें इस पार्टी में शामिल नहीं होना चाहिए था.
उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही करीना कपूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया और प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हैं. उन पर किसी भी प्रकार का दोष डालना और गैर-जिम्मेदार ठहराना सही बात नहीं है. वो एक जिम्मेदार नागरिक हैं और उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता भी है.
बता दें कि करण जौहर की डिनर पार्टी में शामिल करीना कपूर और कुछ अन्य लोग, अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के डिनर में भी शामिल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)