Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर दी बधाई लेकिन साथ कहा- ‘सावधान रहना’

पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर दी बधाई लेकिन साथ कहा- ‘सावधान रहना’

एक बधाई ऐसी थी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वो ट्वीट किया था इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. गाबा टेस्ट जीतने से भारत में जहां एक तरफ जश्न का माहौल था, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देने वालों का तांता लग गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनीति, खेल और सिनेमा के तमाम दिग्गजों ने टीम को बधाई दी. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया की तारीफ की, लेकिन एक बधाई ऐसी थी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वो ट्वीट किया था इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने.

ये कहना गलत नहीं होगा कि केविन पीटरसन के ट्वीट ने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया. पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई तो दी, लेकिन साथ ही उन्हें सावधान रहने की चेतावनी भी दी. पीटरसन की शानदार हिंदी देख फैंस भी उनसे इंप्रेस हो गए.

पीटरसन ने लिखा,

“इंडिया- ये ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं क्योंकि ये सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है. लेकिन, असली टीम तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है जिसे आपको हराना होगा अपने घर में. सतर्क रहें, 2 सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों के लिए स्कॉड का ऐलान

पीटरसन का इशारा अगले महीने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज की ओर था. सीरीज के दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है.

विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (वाइस कैप्टन), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्सर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को स्कॉड में शामिल किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jan 2021,11:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT