advertisement
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम में सबसे बड़ा बदलाव केएल राहुल को लेकर है. लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. गिल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सेलेक्टर्स के इस फैसले से फैंस काफी खुश नजर आए.
वहीं वेस्टइंडीज दौरे में शुभमन गिल को मौका नहीं मिलने के बाद भी काफी नाराजगी देखी गई थी. सेलेक्टर्स के इस फैसले पर उस वक्त काफी सवाल उठे थे.
गिल भारत के लिए 2 वनडे खेल चुके हैं, लेकिन ये पहला मौका है जब उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
सेलेक्टर्स के इस फैसले के बाद ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटरों समेत टीम इंडिया के फैंस ने भी खुशी जाहिर की.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से 3 टेस्ट की सीरीज शुरू हो रही है. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 120 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)