Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल बने मैन ऑफ द सीरीज,कहा-‘वर्ल्ड कप तक करना होगा ऐसा प्रदर्शन’

राहुल बने मैन ऑफ द सीरीज,कहा-‘वर्ल्ड कप तक करना होगा ऐसा प्रदर्शन’

केएल राहुल ने भारत की फील्डिंग के दौरान टीम की कप्तानी की

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
केएल राहुल ने सीरीज में सबसे ज्यादा 224 रन बनाए
i
केएल राहुल ने सीरीज में सबसे ज्यादा 224 रन बनाए
(फोटोः AP)

advertisement

इनफॅार्म भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा है कि वह अभी टी20 वर्ल्ड कप के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं और आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं. राहुल ने रविवार 2 फरवरी को माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में 45 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में टीम की कप्तानी भी की.

केएल राहुल ने 2 अर्धशतक समेत 5 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 224 रन बनाए. एक टी20 सीरीज में भारत की तरफ से ये रिकॉर्ड है. राहुल ने सीरीज में 56, नाबाद 57, 27, 39 और 45 रनों की पारियां खेली. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.

भारतीय कप्तान विराट कोहली को पांचवें टी20 मैच से आराम दिया गया था और उनकी जगह रोहित शर्मा इस मैच में कप्तानी कर रहे थे, लेकिन कार्यवाहक कप्तान रोहित चोटिल हो गए और उन्हें अपनी पारी के बीच से ही रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा.

रोहित के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद राहुल को मैच में कप्तानी करने का मौका मिला और उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को सात रनों से जीत दिला दी. भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली. ये पहला मौका था जब राहुल ने भारत की कप्तानी की.

राहुल ने मैच के बाद कहा,

“हम बहुत खुश हैं कि हमने 5-0 से सीरीज जीती है. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मैं भारतीय टीम की जीत में भूमिका निभा सका और भारतीय टीम ने मेरे प्रदर्शन के दम पर यह सीरीज जीती.”

वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहा

इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. अक्टूबर में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले राहुल की ये जबरदस्त फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है. हालांकि राहुल अभी इस बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा,

“मैं वास्तव में अब बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि टीम में मुझे जो भी भूमिका मिले मैं उसे बखूबी निभा सकूं. अभी हम टी20 वर्ल्ड कप के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. लेकिन उम्मीद करता हूं कि मैं अपनी बल्लेबाजी टी20 वर्ल्ड कप तक इसी प्रकार जारी रख पाऊंगा.”

राहुल ने रोहित की चोट पर कहा, "दुर्भाग्यवश रोहित के साथ ऐसा हुआ. लेकिन उम्मीद है कि वह अगले कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे. टीम के रूप में हम एक दूसरे पर बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं. हम अब कुछ दिन आराम करेंगे और इस जीत का मजा उठाएंगे."

टी20 सीरीज में शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम के हौसले बुलंद होंगे और अब टीम के सामने चुनौती 50 ओवर के फॉर्मेट की है. दोनों टीमों के बीच 5 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. शिखर धवन की गैरमौजूदगी में राहुल ही टीम में सलामी बल्लेबाज का रोल निभाएंगे और वहां भी उनसे ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT