Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बैटिंग के साथ विकेटकीपिंग का रोल काफी मजेदारः केएल राहुल

बैटिंग के साथ विकेटकीपिंग का रोल काफी मजेदारः केएल राहुल

केएल राहुल ने ऑकलैंड टी20 में अर्धशतक जड़ा

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
केएल राहुल को टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है
i
केएल राहुल को टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है
(फोटोः AP)

advertisement

केएल राहुल को टीम इंडिया में नई जिम्मेदारी मिली है और वह इसका भरपूर मजा ले रहे हैं. राहुल ने बल्ले के साथ-साथ विकेट के पीछे भी अच्छा काम किया और भारतीय टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज खिलाने की आजादी दी है. ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले टी20 मैच में राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

मैच के बाद राहुल ने कहा,

“ईमानदारी से कहूं तो मैं इस नई भूमिका का मजा ले रहा हूं. इंटरनेशनल स्तर पर ये बिल्कुल नया सा लगता है और ऐसा लगता है कि मैंने कभी कीपिंग नहीं की लेकिन ऐसा नहीं है. मैंने अपनी आईपीएल टीम के लिए तीन-चार साल कीपिंग की है और साथ ही मैंने फर्स्ट क्लास टीम के लिए भी ओपनिंग के साथ-साथ कीपिंग भी की है. कीपिंग के साथ मैं हमेशा टच में रहा हूं.”
राहुल ने 27 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली और कप्तान विराट कोहली के साथ 99 रनों की साझेदारी निभाई. भारत ने 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से जीत हासिल की.

राहुल ने कहा, "विकेट के पीछे रहने से यह आइडिया लग जाता है कि विकेट कैसा खेल रही है. मैं अपने गेंदबाजों को कुछ बता सकता हूं और कप्तान की फील्ड सेटिंग में मदद कर सकता हूं. एक कीपर के तौर पर मेरी जिम्मेदारी सजग रहने की है और अपने कप्तान को यह भी संदेश देना होता है कि किस बल्लेबाज के लिए कौन सी लेंग्थ अच्छी रहेगी. विकेट के पीछे रहने से यह अतिरिक्त जिम्मेदारी आती है और इससे बल्लेबाजी में भी फायदा होता है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय टीम न्यूजीलैंड में पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी. राहुल का मानना है विजयी शुरुआत से टीम को नई ऊर्जा मिली है और यह आगे के मैचों के लिहाज से फायदेमंद साबित होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT