advertisement
विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म अभी भी जारी है. बुधवार को चेन्नई (CSK) के खिलाफ मैच में वो 33 गेंदों में 30 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए. इस पारी के बाद आलोचकों ने जमकर उनकी आलोचना की, लेकिन विराट के प्रदर्शन के बाद अब बात उनके व्यवहार पर भी होने लगी है.
इसी मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी (Dhoni) का विकेट गिरने के बाद कोहली ने ऐसा जश्न मनाया कि एक पल को लगा विराट धोनी को गाली दे रहे हैं. ट्विटर पर कई फैंस ने कोहली के सेलिब्रेशन को इसी संदर्भ में लिया और इसे माही के अपमान से जोड़कर देखा.
एमएस धोनी के आउट होने के बाद कोहली की बॉडी लैंग्वेज फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आई. धोनी को जोश हेजलवुड ने अंतिम ओवर में आउट किया. धोनी ने एक शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन उनका शॉट सीधे रजत पाटीदार के पास गया. फील्डर के कैच पकड़ने के तुरंत बाद उत्साहित कोहली जश्न में चिल्लाते हुए देखे गए जो कैमरे में कैद हो गए. देखें ये वीडियो...
आरसीबी और सीएसके दोनों मौजूदा सीजन में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां से अब एक और हार चेन्नई को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगा.
धोनी इस मैच में फिनिशर का रोल नहीं निभा पाए और वो बस 2 रन बनाकर आउट हो गए. मजबूत शुरुआत के बावजूद सीएसके आरसीबी के 173/8 के जवाब में केवल 160/8 का स्कोर ही बना सका और अंत में 13 रन से मैच गंवा दिया. इस मैच को जीतकर बैंगलोर ने प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें अभी बचे हुए 5 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)