advertisement
लसिथ मलिंगा को हमेशा उनकी यॉर्कर गेंदों के लिए याद किया जाएगा. शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ मलिंगा ने अपने क्रिकेट करियर का आखिरी वन डे मैच खेला. इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 91 रनों से हरा कर अपने बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विजयी विदाई दी. करियर के आखिरी मैच में भी मलिंगा का जादू चला और उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए.
लसिथ मलिंगा ने जुलाई 2004 में ही यूएई के खिलाफ अपने वन डे करियर की शुरुआत की थी. अपने पहले वनडे मैच में मलिंगा ने सिर्फ 1 ही विकेट अपने नाम किया था लेकिन 10 ओवर में सिर्फ 39 रन ही दिए थे.
मलिंगा ने अपने वनडे करियर में 226 मैच खेले जिसमें 338 विकेट अपने नाम किए. साथ ही एक ही मैच में 11 बार 4 विकेट और 8 बार 5 विकेट भी उन्हेंने चटकाए. वनडे में मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 6 विकेट है.
लसिथ मलिंगा ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुलाई 2004 में टेस्ट मैच में किया था. इस मैच में मलिंगा ने पहली इनिंग में 2 और दूसरी इनिंग में 4 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि मलिंगा का टेस्ट करियर ज्यादा नहीं चला.
वर्ल्ड कप 2019 श्रिलंका के लिए अच्छा नहीं रहा. 2007 और 2011 में फाइनल खेलने वाली टीम सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई. इसी दौरान मलिंगा की फिटनेस पर सवाल भी उठे और उनके बढ़े हुए पेट के लिए उनका मजाक भी उड़ाया गया था. लेकिन 13 विकेट लेकर उन्होंने सबको करारा जवाब दे दिया और वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे. मलिंगा के नाम वर्ल्ड कप में 2 हैट्रिक लेने का भी रिकॉर्ड है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)