advertisement
IPL 2021 के आखिरी दो लीग मैच 8 अक्टूबर को एक साथ खेले जाने हैं. मंगलवार को हुई IPL की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के साथ दोपहर 3:30 बजे होने वाला था, जो अब शाम 7:30 PM पर खेला जाएगा.
उधर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच भी शाम 7:30 बजे से खेला जाना है.
BCCI ने इस तरह किए गए शेड्यूल में बदलाव की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है. केवल सेक्रेटरी जय शाह का साइन किया एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि "IPL में पहली बार, वीवो IPL 2021 प्लेऑफ से पहले आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे. फिलहाल चल रहे सीजन के लीग चरण (08.10.2021) के आखिरी दिन, एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने के बजाय, दोनों मैचों (SRH v MI और RCB v DC) एक साथ शाम 7.30 बजे IST (6.00 PM GST) पर खेले जाएंगे".
इसके अलावा यह भी घोषणा की गई कि 2022 से टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली दो नई IPL की टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को की जाएगी. इसके ठीक बाद, बोर्ड जारी करेगा कि 2023 से 2027 के लिए IPL राइट्स का टेंडर किसे मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)