advertisement
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पहला टेस्ट मैच गुजरात के राजकोट में खेला जा रहा है. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
अपने पहले ही मैच में शॉ ने शानदार शतक बनाया. लेकिन वो 154 गेंदों में 134 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का पहला विकेट 3 रन के स्कोर पर लोकेश राहुल के रूप में गिरा. राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. चेतेश्वर पुजारा (86) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 41 रनों का योगदान दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पहला टेस्ट मैच गुजरात के राजकोट में खेला जा रहा है. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच में सबकी नजरें युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर होंगी, ये उनका डेब्यू मैच है. राजकोट के इस मैच में इंडिया की तरफ से लोकेश राहुल और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने आए थे.
वेस्टइंडीज के साथ भारत दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा. भारत की तरफ से पहले 15 सदस्यों की टीम चुनी गई थी. बाद में 12 सदस्यों को ही रखा गया है. मंयक अग्रवाल, हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज को टीम से फिलहाल अलग रखा गया है.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), कीरोन पॉवेल, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, रोस्टन चेस, सुनील अंबरीश, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), कीमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शेरमन लुइस, शेनॉन गैब्रिएल.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 2 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 7 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (7 रन) और चेतेश्वर पुजारा (0 रन) क्रीज पर हैं. अोपनिंग के लिए उतरे लोकेष राहुल जीरो रन पर ही शेनॉन गैब्रिएल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.
टीम इंडिया ने 12 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 56 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ 5 चौकों की मदद से 36 गेंदों में 33 रन बना कर खेल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा भी 21 रन बना कर क्रीज पर हैं.
सिर्फ 18 साल की उम्र में टेस्ट करियर में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने अर्ध शतक बना लिया है. शॉ ने 56 गेंदों में 7 चौके की मदद से ये कमाल किया है. फिलहाल टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 1 विकेट खो कर 89 रन बना लिए हैं. इसी के साथ शॉ सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में अोपनिंग करते हुए फिफ्टी बनाया है.
18 साल के पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ दिया है. पृथ्वी भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाडी हैं. पृथ्वी ने अपना पहला अर्ध शतक चौका लगाकर पूरा किया.
पृथ्वी के शानदार बल्लेबाजी की मदद से टीम इंडिया ने 20 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 102 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (61 रन) और चेतेश्वर पुजारा 40 रन) क्रीज पर हैं.
ये भी देखें
पुजारा ने 67 गेंदों में 8 चौके की मदद से अपना 19वां अर्ध शतक बना लिया है. फिलहाल टीम इंडिया ने 23.1 ओवर में 1 विकेट खो कर 122 रन बना लिए हैं. पुजारा ने भी चौका लगाकर अपने 50 रन पूरे किए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने लंच तक 25 ओवर में 1 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (75 रन ) और चेतेश्वर पुजारा (56 रन) क्रीज पर हैं.
लंच के बाद खेल शुरू हो चुका है. पृथ्वी शॉ अपने पहले ही मैच में शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं. लंच के बाद पुजारा ने मोर्चा संभाल रखा है.
18 साल के पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शानदार शतक जड़ दिया है. पृथ्वी ने 99 गेंदों में 15 चौके की आतिशी पारी की मदद से अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है. शॉ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज हैं.
कुल मिलाकर, वह 15वें भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट में शतक लगाया है. साथ ही टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी हैं. सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 17 साल 107 दिन की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया था.
शॉ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज हैं. पृथ्वी शॉ डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पृथ्वी शॉ से आगे शिखर धवन हैं और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ.
कुल मिलाकर, वह 15वें भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट में शतक लगाया है. साथ ही टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी हैं. सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 17 साल 107 दिन की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया था.
फिलहाल टीम इंडिया ने 40.4 ओवर में 1 विकेट खो कर 200 रन बना लिए हैं. पुजारा (85) और पृथ्वी शॉ (108) क्रीज पर मौजूद है.
भारत को पुजारा के रूप में दूसरा झटका लगा है. पुजारा ने 130 गेंद में 14 चौके की मदद से 86 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर का 19वां अर्ध शतक बनाया. लेकिन 86 के स्कोर पर पुजारा कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर जब 206 रन था तब पुजारा कों शेरमन लुइस ने आउट कर दिया.
भारत को पृथ्वी शॉ के रूप में तीसरा झटका लगा है. शॉ ने 154 गेंद में 19 चौके की मदद से 134 रन बनाए. शॉ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज हैं.
लेकिन 134 के स्कोर पर शॉ देवेंद्र बिशू के गेंद के शिकार बन गए.
पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद कप्तान कोहली और रहाणे मैदान में मौजूद हैं. कोहली 35 गेंद में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं उपकप्तान अंजिक्य रहाणे भी 4 रन बनाकर कोहली का साथ देते नजर आ रहे हैं. फिलहाल टीम इंडिया ने 56 ओवर में 3 विकेट खो कर 251 रन बना लिए हैं.
कप्तान कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर जुटे हुए हैं. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जड़ दिया है. वहीं रहाणे ने भी अब तक चार चौकें मार दिए हैं.
92 गेंद पर 41 रन बनाकर अजिंक्य रहाणे पवेलियन लौट गए. रोस्टन चेस की गेंद पर शेन डोवरिच ने उन्हें लपक लिया. उनके बाद अब ऋषभ पंत मैदान पर उतरे हैं.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के शानदार शतक के बदौलत भारत ने 89 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली 72 और ऋषभ पंत 17 रनों पर नाबाद लौटे.
वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में शेनन गेब्रिएल, शेरमान लेविस, रॉस चेस और देवेंद्र बीशू ने एक-एक विकेट लिए हैं.