युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सिर्फ 18 साल की उम्र में टेस्ट करियर में डेब्यू करने जा रहे हैं. गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए शॉ को अंतिम 12 खिलाड़ियों में जगह मिल गई है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की ही तरह छोटे कद के पृथ्वी अपने बड़े बड़े स्कोर के लिए जाने जाते हैं. मुंबई के ही रहने वाले शॉ को अगले सचिन तेंदुलकर की तरह देखा जाता है. शॉ ने इसी साल अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया है.
17 साल की उम्र में पृथ्वी शॉ, दलीप ट्रॉफी फाइनल में सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. ऐसा करने वाले वो सिर्फ दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. इसके पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दलीप ट्रॉफी में शतक लगाया था.
इसी साल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पृथ्वी को 1.2 करोड़ में खरीदा था. ये रकम उनके बेस प्राइस (20 लाख) से 6 गुना ज्यादा थी.
पृथ्वी शॉ के पास कई सालों तक किसी भी लेवल के क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने मुंबई में हैरिस शील्ड के स्कूल मैच में 330 गेंदों पर 546 रन बनाए थे. पृथ्वी ने ये रिकॉर्ड उसी टूर्नामेंट में बनाया जिसके जरिए तीन दशक पहले सचिन तेंदुलकर लाइमलाइट में आए थे.
शतक से क्रिकेट करियर की शुरुआत
पृथ्वी शॉ ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में शतक लगाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया था. पहला मैच तमिलनाडु के खिलाफ जनवरी 2017 में खेला था. तब से अब तक 14 फर्स्ट क्लास मैच में 7 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 56.72 के औसत से 1418 रन बना लिए. इसमें 198 चौंके और 10 छक्कें भी शामिल है.
पृथ्वी शॉ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत के 293वें खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले हनुमा विहारी ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में डेब्यू किया था. एशिया कप में आराम लेने वाले कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में लौट आए हैं और वह टीम की कप्तानी संभालेंगे.
पृथ्वी शॉ के खेल में 17 साल का सचिन दिखता है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)