Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले धोनी BCCI कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर

टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले धोनी BCCI कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर

जुलाई 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद से धोनी ने कोई भी मैच नहीं खेला है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में धोनी का नाम नहीं. 
i
BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में धोनी का नाम नहीं. 
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

BCCI ने सीनियर खिलाड़ियों की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं है. 2019-20 के लिए ये कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है. इस खबर के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी जल्द ही सन्यास ले सकते हैं. धोनी ने आखिरी मैच वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और तब से उनके क्रिकेट भविष्‍य को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

2019 वर्ल्ड कप के बाद से धोनी नहीं दिखे मैदान पर

बता दें कि जुलाई 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद से धोनी ने कोई भी मैच नहीं खेला है. यही नहीं वो वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भी नहीं गए थे. फिलहाल भारत की सरजमीन पर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे वनडे सीरीज में भी धोनी को जगह नहीं दी गई.

इसके अलावा 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. दूसरी ओर बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ हुए टी-20 मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धोनी का करियर

23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले धोनी ने अबतक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं. हालांकि वो अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 4876 रन बनाए. वहीं वनडे में उनके नाम 10,773 और टी20 इंटरनैशनल में 1617 रन दर्ज हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था.

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में किन खिलाड़ियों का नाम?

2019-20 के लिए BCCI ने जो कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है उसमें धोनी को छोड़कर करीब 30 खिलाड़ियों का नाम है. ये वो खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में खेलते हैं. इस लिस्ट में ग्रेड A+ में तीन खिलाड़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत शामिल खिलाड़ियों को सालाना तय रकम मिलती है. ये रकम उनकी मैच फीस से अलग होती है. मतलब अगर धोनी की टीम में वापसी होती भी है, तो उन्हें सिर्फ मैच के हिसाब से फीस मिलेगी.

अपने रिटायर्मेंट पर क्या कहा था धोनी ने?

सीनियर पत्रकार चन्द्रेश नारायण ने क्विंट में एक आर्टिकल लिखा है, उसमें उन्होंने धोनी के टीम में नहीं होने पर गौर किया है. वो लिखते हैं, “विवादों में रहे चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने साफ कर दिया है कि सीमित ओवरों वाली सिरीज के लिए धोनी अब पहली प्राथमिकता नहीं रहे, बल्कि टीम की थिंकटैंक उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका देने का मन बना चुकी है.”

वहीं दिसम्बर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी से उनकी आगामी योजनाओं के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने साफ कहा कि ‘मुझसे जनवरी 2020 तक इस बारे में न पूछा जाए.’ अब सवाल ये है कि जनवरी का महीना चल रहा है तो क्या धोनी जनवरी में ही संन्यास लेने वाले हैं? फिलहाल सबको धोनी के जवाब का इंतजार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Jan 2020,02:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT