advertisement
वर्ल्ड कप 2019 को बीते 6 महीने हो गए हैं, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार अभी भी फैंस को दर्द दे जाती है. यही दर्द अभी भी टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी बयान कर चुके हैं. खासकर महेंद्र सिंह धोनी का रन आउट.
खुद धोनी उस रन आउट के बारे में क्या सोचते हैं अब ये भी सामने आ गया है. धोनी मानते हैं कि उन्हें डाइव लगानी चाहिए थी.
इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने इस बात का जिक्र अपने एक कार्यक्रम के दौरान किया. हार्दिक पांड्या के इंटरव्यू के दौरान सेमीफाइनल हार के बारे में बात करते हुए उन्होंने धोनी से हुई बातचीत का जिक्र किया. उनके मुताबिक धोनी ने कहा,
एक वक्त हार की कगार पर लग रही भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा और धोनी ने जीत के करीब ला दिया था, लेकिन दोनों के लगातार ओवर में आउट होने के बाद भारत हार गया.
उस मैच के बाद से धोनी अभी तक क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और अभी तक खेल में लौटे नहीं हैं.
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिले 240 रन के लक्ष्य में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और सिर्फ 3 ओवरों में ही भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के विकेट गंवा दिए थे.
हालांकि रविंद्र जडेजा और धोनी ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन पहले जडेजा का विकेट और फिर 49वें ओवर में धोनी के रनआउट ने मैच छीन लिया.
भारत को आखिरी 2 ओवरों में 31 रन की जरूरत थी और क्रीज पर धोनी के साथ भुवनेश्वर थे. धोनी ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा. तीसरी गेंद पर 2 रन लेने की कोशिश में वो रन आउट हो गए. मार्टिन गुप्टिल का थ्रो सीधा विकेट पर लगा और भारत की उम्मीदें खत्म हो गई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)