advertisement
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया. इस हार के बाद क्रिकेट प्रेमी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बहुत से लोग भारतीय टीम की प्रशंसा कर रहे हैं कि टीम पहली बार में ही सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही. वहीं, कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीता जा सकता था.
आलोचकों में एक नाम पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन का भी जुड़ गया है. अजरुद्दीन ने ट्वीट कर महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी को बकवास बताया. उनका मानना है कि अगर टीम समझदारी से खेलती तो मैच जीता जा सकता था. अजरुद्दीन ने अपने ट्वीट में लिखा
हालांकि, अजहरुद्दीन की इस ट्वीट पर फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया रही. किसी ने उन्हें ट्रोल किया तो कुछ लोगों ने उनकी बात को सही ठहराते हुए उनका बचाव किया.
भारतीय टीम को एक समय मैच जीतने के लिए 8 विकेट हाथ में रहते हुए 33 गेंदों में 44 रन चाहिए थे. लेकिन इसके बावजूद टीम जीतने में नाकाम रही. टीम ने 35 रनों के अंदर अपने आखिरी के 8 विकेट गंवा दिए. आखिरी 6 गेंदों में भारत को 11 रन चाहिए थे, लेकिन टीम एक रन ही बना सकी, इस तरह भारत को 9 रनों से हार झेलनी पड़ी.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीन ओवर के अंदर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए. स्मृति मंधना ने 6 और शेफाली वर्मा ने 11 रन बनाए. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 65 रन बनाए. इसके बावजूद वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)