advertisement
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विराट कोहली पहले ही चोट के चलते जोहान्सबर्ग (Johannesburg Test) में खेले जा रहे दौरे के दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे, अब भारत के एक प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) भी चोटिल हो गए हैं.
भारत के सीमर मोहम्मद सिराज को अपना चौथा ओवर फेंकते समय मांसपेशियों में खिंचाव (हैमस्ट्रिंग) के बाद मैदान छोड़ना पड़ा.
सिराज को चोट तब लगी जब वे चौथे ओवर की अपनी अंतिम गेंद फेंकने वाले थे, लेकिन इसे पूरा करने में असमर्थ रहे. साउथ अफ्रीका की पारी का ये 17वां ओवर था और सिराज का व्यक्तिगत चौथा ओवर. अपने रन-अप के बाद, उन्होंने क्रीज पर पहुंचते ही गेंद फेंकी और परेशानी में दिखने लगे. इसके बाद फिजियो मौके पर पहुंचे और सिराज को अपने साथ मैदान से बाहर ले आए. उनका ओवर भी शार्दुल ठाकुर ने पूरा किया.
सिराज की चोट पर बीसीसीआई ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रु ने लिखा कि भारत इस तरह के शुरुआत की उम्मीद नहीं कर रहा था. उन्होंने लिखा,
"भारत 2022 के लिए इस तरह की शुरुआत नहीं करना चाहता था. दिन की शुरुआत से पहले कप्तान को चोट और अब सिराज को चोट लग गई. एक बार फिर, हमारे गेंदबाजों मैच में अहम भूमिका में हैं, लेकिन उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका उनकी प्रतिक्रिया में अधिक लचीला होगा .. #IndvSA"
मोहम्मद सिराज की चोट यदि गहरी हुई तो ये भारत के लिए चिंता का कारण बन सकता है. जोहान्सबर्ग की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है. ऐसे में यदि सिराज इस मैच में दोबारा गेंदबाजी करने नहीं आते तो भारत के पास एक सीमर कम हो जाएगा.
ऐसे में सीमर्स के लिए मददगार पिच पर सिराज का चोटिल हो जाना भारत के लिए बड़ा झटका है. अब सिराज दूसरे दिन के खेल में मैदान पर दिखेंगे या नहीं इसपर से बीसीसीआई ही पर्दा उठा सकता है.
आपको बता दें की भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस टेस्ट मैच के पहले ही चोटिल हो गए हैं और वो इस टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह केएल राहुल को इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विराट के पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन की शिकायत है जिसके चलते वो इस टेस्ट से बाहर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)