ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA Test: पहले दिन भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन 'फीका', SA का स्कोर 35/1

Johannesburg Test: भारत ने अपनी पहली पारी में 202 रनों का स्कोर खड़ा किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत-साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहान्सबर्ग (Johannesburg Test) में सीरीज के दूसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त हो गया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए और अभी भारत से 167 रन पीछे है.

मोहम्मद शमी दिन का खेल खत्म होने से पहले साउथ अफ्रीका का एक विकेट गिराने में कामयाब रहे. उन्होंने ओपनर कीगन पीटरसन (14 रन) का विकेट चटकाया.

आइये देखते हैं दिन भर के खेल का हाल...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की पहली पारी की शुरुआत संभली हुई जरूर थी, लेकिन इसे बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. भारत ने अपना पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में 36 रन पर गिरा दिया. इसके बाद पारी को संभालने की जरूरत थी लेकिन अगले 2 बड़े बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टीम के 49 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे रहाणे और पुजारा ने इस मैच की पहली पारी में भी अपना फ्लॉप शो जारी रखा. दोनों ही बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. चेतेश्वर पुजारा 33 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अजिंक्य रहाणे तो अपना खाता भी नहीं खोल सके.

कप्तान केएल राहुल का शानदार अर्धशतक

विराट कोहली के चोटिल होने के बाद इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. रहाणे और पुजारा के आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाई तो राहुल ने रिषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन वो भी 50 रन बनाकर 116 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

राहुल के आउट होने के बाद रिषभ पंत भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 17 रन बनाकर 156 के स्कोर पर मार्को यानसन की गेंद का शिकार हो गए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविचंद्रन अश्विन ने की संभालने की कोशिश

रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट गिरने के बाद भारत की बल्लेबाजी को संभालने की कोशिश की. उन्होंने तेज खेलकर सिर्फ 50 गेंदों में 46 रन बनाए. लेकिन दूसरे छोर से विकेट का गिरना जारी रहा. शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी 0 और 9 रन बानाकर आउट हो गए. इसके बाद अश्विन भी 46 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर चलते बने. जसप्रीत बुमराह 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मार्को यानसन ने झटके, जबकि कागिसो रबाडा और ओलिवीयर ने 3-3 विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×