Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली HC में MS Dhoni पर मानहानि केस में सुनवाई, क्या है पूरा मामला?

दिल्ली HC में MS Dhoni पर मानहानि केस में सुनवाई, क्या है पूरा मामला?

MS Dhoni: धोनी ने अपने बिजनस पार्टनर मिहिर और उनकी पत्नी के खिलाफ 15 करोड़ के घपले का आरोप लगाया है. इसके बाद, उनके बिजनेस पार्टनर ने उनपर मानहानि का केस किया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>MS Dhoni पर मामहानी का केस, मुकदमा करने वालों पर 15 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप </p></div>
i

MS Dhoni पर मामहानी का केस, मुकदमा करने वालों पर 15 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम. एस. धोनी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज हुआ है. यह केस उनके बिजनेस पार्टनर्स मिहित दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने किया है. 18 जनवरी यानी आज दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस प्रतिभा एम सिंह के सामने केस की सुनवाई हुई. दिल्ली HC ने कहा कि यह उचित होगा कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को उनके खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे के बारे में सूचित किया जाए. अब 29 जनवरी को अगली सुनवाई होगी.

धोनी पर मानहानि का केस क्यों?

बता दें, मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी खिलाफ धोनी ने 15 करोड़ के धोखाधड़ी का केस रांची कोर्ट में दर्ज कराया था. इसके बाद, मिहिर और उनकी पत्नी ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

मिहिर दिवाकर और सौम्या ने अपनी याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि धोनी और उनके संबंधियों की ओर से जो बातें कही जा रही हैं, वो झूठ और दुर्भावना पूर्ण है, उन्हें तुरंत रोका जाए. इसके अलावा, उनके खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिस तरह की खबरें चल रही हैं, उससे उनकी छवि धूमिल हो रही हैं. उन खबरों को हटाया जाए और उन पर हर्जाना लगाया जाए.

विवाद की जड़ क्या है?

विवाद की जड़ दिवाकर, उनकी पत्नी और धोनी के बीच 2017 के एक करार से जुड़ी है. इस करार के मुताबिक, ये तीनों दुनिया भर में क्रिकेट एकेडमी खोलने को लेकर सहमत हुए थे. धोनी के शिकायत के मुताबिक, धोनी ने 15 अगस्त, 2021 को ही अरका स्पोर्ट्स से एग्रीमेंट वापस ले लिया था. लेकिन मिहिर ने उनके नाम पर "एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी" और "एमएस धोनी स्पोर्ट्स एकेडमी" खोलीं, उनके नाम का यूज किया और पैसे बनाए.

धोनी ने अपने बिजनस पार्टन मिहिर और सौम्या के खिलाफ 15 करोड़ के घपले का आरोप लगाया. जिसे लेकर महेंद्र सिंह धोने ने रांची कोर्ट में मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास पर धोखाधड़ी का मुकदमा दायर कर दिया.

आरका स्पोर्ट्स कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, मिहिर आरका स्पोर्ट्स कंपनी के फाउंडर और मिहिर की पत्नी सौम्या दास डायरेक्टर हैं. वहीं, धोनी इसके मेंटर हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धोनी ने भेजी थी नोटिस

इस धोखाधड़ी के मामले को लेकर धोनी ने वकील के माध्यम से मिहिर को लीगल नोटिस भी भेजा था. मिहिर ने इस नोटिस का जवाब भी दिया था. मिहिर का कहना है कि उल्टे धोनी को ही मुझे पांच करोड़ रुपए देने हैं.

धोनी के वकील ने बताया था कि रांची की एक अदालत में मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत एक आपराधिक मामला दायर किया है.

कौन है मिहिर दिवाकर?

धोनी और दिवाकर दोनों एक साथ क्रिकेट खेला है. मिहिर धोनी के बेहद करीबी लोगों में से रहे हैं. मिहिर ने साल 2000 में अंडर-19 विश्व कप की कप्तानी भी संभाली थी. धोनी और मिहिर दोनों झाखंड की ओर से एक साथ रणजी भी खेलें हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT