Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धोनी पर इमोशनल हुए क्रिकेटर, गावस्कर बोले-कपिल से भी महान कप्तान

धोनी पर इमोशनल हुए क्रिकेटर, गावस्कर बोले-कपिल से भी महान कप्तान

धोनी के संन्यास के ऐलान के बाद क्रिकेट जगत ने किया उनके शानदार करियर को याद

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
धोनी को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान 
i
धोनी को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान 
(फोटो ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी) 

advertisement

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. धोनी के संन्यास लेने के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर वो ट्रेंड करने लगे हैं. क्रिकेट जगत से जुड़े तमाम खिलाड़ी उनके शानदार करियर को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. बता दें कि धोनी के संन्यास को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं, धोनी ने खुद ही क्रिकेट से कई महीनों तक दूरी बनाए रखी.

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इंडिया टुडे को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने धोनी को व्हाइट बॉल का सबसे बेहतरीन कप्तान बताया. वहीं गावस्कर ने कहा कि उनके लिए धोनी कपिल देव से भी महान कप्तान है. साथ ही गावस्कर ने कहा कि उनकी आखिरी ख्वाहिश धोनी को वर्ल्ड कप में छक्का मारते हुए देखना होगी.

क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी धोनी के रिटायरमेंट को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“धोनी आपका इंडियन क्रिकेट के लिए योगदान काफी बड़ा रहा है. साल 2011 का वर्ल्ड कप साथ में जीतना मेरे लिए सबसे अच्छा पल था. आपकी और आपकी फैमिली को दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.”

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी धोनी के रिटायरमेंट पर ट्वीट कर कहा कि उनका योगदान कोई नहीं भूल सकता है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“हर क्रिकेटर को एक दिन अपना सफर खत्म करना पड़ता है. लेकिन जब कोई ऐसा ये ऐलान करे जो आपसे काफी करीब से जुड़ा हो तो आप कुछ ज्यादा ही भावुक हो जाते हैं. आपने जो भी देश के लिए किया वो सभी के दिलों में हमेशा रहेगा.”

पूर्व क्रिकेटर और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी इस मौके पर ट्वीट कर धोनी को याद किया. उन्होंने कहा कि उनका धोनी के साथ खेलना एक सौभाग्य की बात थी. इरफान पठान ने धोनी को एक दोस्त भी बताया. उन्होंने कहा कि धोनी ने क्रिकेट के मैदान में रहते हुए देश को कई बड़े सम्मान दिलाए और उनका करियर काफी महान रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने भी धोनी के रिटायरमेंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, इस बार सिर्फ स्टंप नहीं बल्कि हमारा दिल भी टूट गया है.

क्रिकेट कंमेंट्रेटर हर्षा भोगले ने भी ट्विटर पर माही के लिए लिखा- ब्लू में आपको भुलाया नहीं जा सकता है, येलो में देखेंगे.

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी धोनी के संन्यास को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "इंडिया ए से लेकर द इंडिया तक के सफर में क्वेश्चन मार्क्स, कौमा, ब्लैंक्स और एक्सामेशंस भरपूर थे. अब जैसा कि आपने अपने करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया है, मैं आपको अपने अनुभव से बताता हूं कि नया फेज काफी एक्साइटिंग है और यहां डीआरएस लेने की कोई लिमिट नहीं हैं. अच्छा खेला."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Aug 2020,09:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT