advertisement
क्रिकेट वर्ल्ड कप में धीमी पारियों की वजह से आलोचना झेल रहे एम एस धोनी ने रिटायरमेंट की सलाह देने वालों को जवाब दिया है. रिटायरमेंट के सवाल पर धोनी ने कहा उन्हें खुद पता नहीं कि वह कब रिटायर होंगे लेकिन बहुत सारे लोग चाहते हैं कि कल के गेम के बाद ही रिटायर हो जाऊं.
दरअसल क्रिकेट फैन्स इस वर्ल्ड कप में धोनी से काफी ज्यादा उम्मीद किए बैठे थे. वर्ल्ड कप की सात पारियों में धोनी की 223 रन से वे संतुष्ट नहीं हैं. रविवार को 38 साल के होने वाले धोनी क्रिटिक्स के निशाने पर हैं. यहां तक कि सचिन तेंदुलकर ने भी कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ केदार जाधव के साथ उनकी साझेदारी में इच्छाशक्ति की कमी झलक रही थी.
इस बीच, ABP न्यूज का दावा है कि उसके रिपोर्टर ने जब शनिवार को श्रीलंका से भारत के मैच से पहले पूछा कि रिटायरमेंट कब लेंगे तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. औसत से नीचे के प्रदर्शन के लिए कुछ लोग धोनी में इच्छाशक्ति की कमी को जिम्मेदार मान रहे हैं तो कुछ लोग फिनिशर के तौर पर उनकी काबिलियत पर संदेह कर रहे हैं, जबकि एक वक्त में वह शॉर्ट फॉरमेट के टॉप प्लेयर माने जाते थे.
वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी अगले साल आईसीसी के टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करेगी. टी 20 वर्ल्ड कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होगा. देखना यह है कि इस टीम में धोनी जगह बना पाते हैं या नहीं
ये भी पढ़ें : माही को ICC का सलाम, कहा- सिर्फ नाम नहीं है एमएस धोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)