ADVERTISEMENTREMOVE AD

माही को ICC का सलाम, कहा- सिर्फ नाम नहीं है एमएस धोनी

दुनियाभर के खिलाड़ियों ने की ‘मिस्टर कूल’ की तारीफ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास की अटकलबाजियों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने माही को अपने अंदाज में सलाम किया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत के आखिरी लीग मैच से पहले अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आईसीसी ने कहा है- भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदलने वाले धोनी सिर्फ एक नाम नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट लेजेंड धोनी

धोनी-धोनी की आवाजों के साथ शुरू होने वाला 3 मिनट 12 सेकेंड का ये वीडियो दिखाता है कि दर्शकों से लेकर दुनिया भर के खिलाड़ियों तक ‘मिस्टर कूल’ की लोकप्रियता का आलम क्या है.

वीडियो में इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉस बटलर कहते हैं:

वो (धोनी) मेरे आदर्श विकेटकीपर हैं. मिस्टर कूल.. ग्राउंड पर उनकी प्रभावशाली मौजूदगी से मुझे प्यार है. बैटिंग करते हुए वो बेहद शांत और संतुलित रहते हैं. विकेट के पीछे वो बेहद तेज हैं. अपने खास स्टाइल के साथ वो इस खेल के एंबेसडर हैं.
जॉस बटलर, विकेटकीपर, इंग्लैंड

अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद कहते हैं कि धोनी बेहद कूल हैं. मैं उनका फैन हूं.

इंग्लैंड के शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी एमएस के फैन हैं.

उनके लिए कुछ भी नया नहीं है. वो इस खेल को भीतर तक जानते हैं और कहने की बात नहीं कि उनकी बैटिंग अपनी कहानी खुद बयां करती है.
बेन स्टोक्स, ऑलराउंडर, इंग्लैंड

टीम इंडिया का सलाम

जब इंटरनेशनल प्लेयर्स तारीफों के पुल बांध रहे हों, तो टीम इंडिया भला क्यों पीछे रहे. कैप्टन विराट कोहली कहते हैं:

उन्हें पता है कि मिडिल ओवर्स में क्या करना है. उन्होंने हमें कई सारे मैच जितवाएं हैं. वो एक लेजेंड हैं. वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है वो खेलना जारी रखेंगे.
विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एक बयान ग्राफिक्स की शक्ल में वीडियो में शामिल है:

मैं जितने भी कप्तानों के साथ खेला हूं धोनी उन सबमें बेहतरीन हैं.
सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ धीमी पारी के लिए सचिन ने धोनी की आलोचना की थी, लेकिन उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वो फिर धोनी की तारीफ करते नजर आए.

आईसीसी के वीडियो में धोनी के तमाम रंग हैं- विकेट के पीछे चीते की गति से स्टंप और कैच लेते धोनी, अपने बैट से गेंद को मैदान के हर कोने में पहुंचाते धोनी, टीम के साथ हंसी-मजाक करते धोनी और महानता बयां करती दर्शकों की तारीफों में धोनी.

वीडियो में 2011 के वर्ल्ड कप का वो आखिरी शॉट भी है, जब शानदार छक्का लगाकर धोनी ने खिताब भारत की झोली में डाल दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे- विराट

हाल के प्रदर्शन पर धोनी की आलोचना का कप्तान विराट कोहली ने खुलकर विरोध किया था और वो धोनी के साथ खड़े नजर आए थे. वीडियो में विराट कहते हैं:

बाहर से पता नहीं चलता है कि किसी शख्स के भीतर क्या चल रहा है. वो हमेशा शांत और संतुलित रहते हैं इसलिए मुश्किल हालात में भी सही फैसले करते हैं. उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है. जब मैं टीम में आया तो वो मेरे कप्तान थे. मेरे जहन में वो हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे.
विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

वर्ल्ड कप में जमकर तारीफें बटोर रहे जसप्रीत बुमराह ने कहा:

जब 2016 में मैं टीम में आया, तो धोनी कप्तान थे. ये एक तसल्ली की बात थी. कोई भी शक-शुबहा होने पर हम उनसे बात कर सकते हैं और वो हमेशा मदद करते हैं.
जसप्रीत बुमराह, पेसर, भारतीय क्रिकेट टीम

साफ है कि लगभग पंद्रह साल ग्राउंड में बिता चुके महेंद्र सिंह धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और एक या दो मैचों का प्रदर्शन इस हीरो से उसकी महानता नहीं छीन सकता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×