advertisement
वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम को दो बार खिलाड़ियों की चोट के कारण टीम में बदलाव करना पड़ा और उनके बदले ऋषभ पंत और फिर मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया था. पहले शिखर धवन की जगह पंत को और फिर विजय शंकर की जगह मयंक को शामिल किया गया.
इसको लेकर कई सवाल उठे और साथ ही अंबाती रायडू को भी मौका नहीं मिल पाया. हालांकि अब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में भेजने के पीछे की वजह साफ की है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन चोटिल हो गए थे. उनके बदले स्टैंडबाई में रखे गए ऋषभ पंत को उनके कवर के तौर पर भेजा गया, जिन्होंने बाद में उन्हें रिप्लेस किया.
प्रसाद ने बताया कि टीम की मांग पर ही पंत को भेजा गया था.
इसी तरह जब विजय शंकर के चोटिल होने पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया तो उस पर भी सवाल उठे कि क्यों अंबाती रायडू को मौका नहीं मिला.
प्रसाद ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे. ऐसे में एहतियातन मयंक को भेजा गया था.
हालांकि वेस्टइंडीज दौरे में मयंक अग्रवाल को एक बार फिर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जहां वो अपने करीबी दोस्त केएल राहुल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. मयंक ने 2018 के अंत में ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान अपना डेब्यू किया था. वहां मयंक ने 2 टेस्ट में 2 अर्धशतक लगाए थे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 अगस्त को पहला टेस्ट एंटीगुआ में जबकि 30 अगस्त से दूसरा टेस्ट किंग्सटन में खेला जाएगा.
(IANS इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)