advertisement
जहां ऑस्ट्रेलिया को यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी. लेकिन टीम इंडिया ने इस साल टी20 फॉरमेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. घर में होने वाले मैचों के अलावा इंडिया ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अपना प्रदर्शन जारी रखा. अब उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी प्रोफेशनल मानी जाती है और उसके साथ भारत का मुकाबला आसान नहीं रहेगा.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पहले ही बॉल टेंपरिंग मामले में टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं टीम के कई बड़े खिलाड़ी रेस्ट पर हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि कौन से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत को टी20 में कड़ी टक्कर देने का माद्दा रखते हैं.
इसी साल अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 28 साल के डार्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक अच्छी शुरुआत दे सकते हैं. वह एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर अपनी टीम के लिए खेलते हैं. 2017-18 बिग बैश लीग में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने लीग की 11 इनिंग्स में 572 रन बनाए थे. जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट 148.57 थी. इसी वजह से उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के लिए 4 करोड़ में खरीदा था.
डॉर्सी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कुछ और नए चेहरे हैं जो भारतीय टीम को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. उनमें एडम जम्पा, एलेक्स केरी, जेसन बेहरिनडॉफ, बिली स्टेनलेक जैसे तेज तर्रार प्लेयर्स का नाम शामिल है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुभवी खिलाड़ियों की गैर हाजिरी में ये टी20 के सुपर हीरोज क्या कमाल कर दिखाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)