advertisement
अफगानिस्तान की टीम ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच खेले गए विश्व कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने 8 विकेट से जीत हासिल की.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 50 ओवर में 283 रनों का लक्ष्य दिया था. जबाव में अफगानी खिलाड़ियों ने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ अफगानिस्तान 10वें से छठे स्थान पर आ गया है. देखिए इस मैच की कहानी.
अफगानिस्तान की तरफ से शानदार बैटिंग देखने को मिली. 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 130 रनों की शानदार शुरुआत दिलाई. गुरबाज ने 65 और जादरान ने 87 रन बनाए.
पहला विकेट गिरने के बाद जादरान ने रहमत शाह के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी की. अफगानिस्तान का दूसरा विकेट 190 रन के स्कोर पर गिरा. इसके बाद रहमत शाह और कप्तान हश्मातुल्लाह शाहीदी ने स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया और अपनी टीम को जीत दिला कर ही लौटे. हश्मातुल्लाह ने 48 और रहमत शाह ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. अबदुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने टीम को अच्छी शुरुआती भी दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े. इमाम 17 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन शफीक ने अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान बाबर आजम ने भी आज कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 92 गेंदों में 74 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले. सऊद शकील ने 25 रमों का योगदान दिया तो शादाब खान और इफ्तिकार अहमद ने 40-40 रन बनाए.
पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने खुलकर बैटिंग नहीं की, लेकिन अंत में इफ्तिकार अहमद ने 27 गेंदों में 40 रन जड़कर टीम को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया. अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नूर अहमद ने लिए. इसके अलावा नवीन-उल-हक ने 2, मोहम्मद नबी और अजमातुल्लाह खान ने 1-1 विकेट हासिल किया.
अफगानिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है, जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)