advertisement
श्रीलंका के 10 क्रिकेटरों ने अपनी सुरक्षा की चिंता को लेकर पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया. अब इससे बौखलाए पाकिस्तान के एक मंत्री ने इसका दोष भारत पर ही मढ़ दिया.
पाकिस्तान के विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा है कि भारत ने श्रीलंका के खिलाड़ियों को पाकिस्तान दौरा न करने की धमकी दी है और इसी कारण श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान में आकर खेलने से मुकर गए हैं.
चौधरी ने यह भी दावा किया कि भारत ने यह कहा है कि अगर श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर गए तो उनका आईपीएल करार खत्म कर दिया जाएगा.
चौधरी ने मंगलवार 10 सितंबर को एक ट्वीट कर लिखा-
श्रीलंका के कम से कम 10 खिलाड़ियों ने सोमवार 9 सितंबर को पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया. श्रीलंका को सितम्बर-अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है.
एसएलसी ने कहा कि खिलाड़ियों को लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए सुरक्षा प्रबंधों के बारे में बताया गया था और फिर उन्हें इस पर फैसला लेने के लिए कहा गया था. इसके बाद इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया.
इससे पहले, श्रीलंका के खेल मंत्री हेरिन फनार्डो ने कहा था कि अधिकतर खिलाड़ियों के परिवारों ने सुरक्षा स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि टीम के अधिकारी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और पाकिस्तान दौरे के लिए उन्हें समझाएंगे कि उन्हें वहां पर पूरी सुरक्षा दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)