advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) के सेमीफाइनल (Semi final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हारने के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) की टीम की तारीफ हो रही है. कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से लेकर उनके प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भी टीम की तारीफ की है.
दरअसल जब पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में आ रही थी तब कोई भी उनसे खास प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर रहा था. टीम की रवानगी से ठीक पहले उनके मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने इस्तीफा दे दिया था. और आनन फानन में नया कोचिंग स्टाफ लाया गया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू हेडन लीड कर रहे थे. बावजूद इसके पाकिस्तानी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी तारीफ अब हो रही है.
पाकिस्तानी टीम इकलौती ऐसी टीम है जो इस वर्ल्ड कप में एक भी लीग मैच नहीं हारी
पिछले 5 साल में पाकिस्तान ने UAE में ये पहला टी20 मुकाबला हारा
पाक कप्तान बाबर आजम ने टी20 और वनडे में एक साथ नंबर-1 रैंकिंग हासिल की
इससे पहले ये कारनामा केवल रिकी पोंटिंग और विराट कोहली ने किया था
बाबर आजम ने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा
बाबर आजम ने टी20 में सबसे कम पारियों में 2500 रन पूरे करने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया
बाबर आजम ने एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक हाफ सेंचुरी बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की
पाकिस्तानी टीम की तारीफ सिर्फ पाकिस्तानियों ने ही नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ियों ने भी की है. युवराज सिंह ने लिखा बैड लक पाकिस्तन, वो पूरे टूर्नामेंट में शानदार थे.
सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया और लिखा के पाकिस्तान ने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन ऑस्ट्रेलिया शानदार रहा. मोहम्मद कैफ ने भी पाकिस्तानी टीम की तारीफ करते हुए लिखा कि, इस पाकिस्तान टीम में कई मैच विनर हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि, इन लड़कों का साथ मत छोड़ना, इन्होंने ही हमें जीत की उम्मीद दी थी. हमें ये स्वीकार करना होगा कि ऑस्ट्रेलिया बहुत अच्छा खेला.
पूर्व क्रिकेटर और पाकस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी ट्वीट कर अपनी टीम की तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि, मुझे पता है कि आप सभी अभी कैसा महसूस कर रहे हैं क्योंकि मुझे भी क्रिकेट के मैदान पर इसी तरह की निराशाओं का सामना करना पड़ा है. लेकिन आप सभी को अपने खेले गए क्रिकेट और अपनी जीत में दिखाई गई विनम्रता पर गर्व होना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)