RR v PBKS: संजू की सुनामी में उड़ ही गया था पंजाब का पहाड़

राजस्थान रोयल्स के कैप्टन संजू सेमसन ने पंजाब किंग्स के मुकाबले उन्होंने 60 गेंदों में 113 रन बनाए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: Twitter @IPL)
i
null
(फोटो: Twitter @IPL)

advertisement

221 रन. ये स्कोर किसी भी IPL मैच , T20 मैच के लिए पहाड़ जैसा है. इस पहाड़ को खड़ा करने में पंजाब के कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने बहुत पसीने बहाए थे. गेल ने भी हाथ बंटाया था. पहाड़ सा स्कोर देख लग रहा था कि राजस्थान को रौंद दिया जाएगा, लेकिन ना...राजस्थान के रणबांकुरे संजू सैमसन का कुछ और ही प्लान था.

RR , PBKS-दोनों टीमों पर भारी संजू

राजस्थान के ओपनर गच्चा दे चुके थे. बेन स्टोक्स सस्ते में निपट चुके थे और मनन वोहरा भी कुछ किए बिना पैवेलियन लौट चुके थे. फिर आए संजू सैमसन. ऐसे आए कि मैच जीता कर वापस लौटने का मूड था. पिच पर जैसे अंगद के पांव की तरह जम गए थे. इस सीजन का पहले शतक जमाया और करियर का तीसरा जमाया. और शतक भी क्या कमाल...

बाकी पूरी टीम का स्कोर देखिए - 89, और अकेले संजू 119.

7 छक्के, 12 चौके और 63 गेंदों में 121 रन

ठीक है राजस्थान हार गया लेकिन सैमसन जीत गए. पंजाब की जान हलक तक आ गई थी. किस्मत तेज थी. उस आखिरी गेंद पर आउट न होते तो सैमसन तो उनकी सुनामी में पंजाब का पहाड़ जैसा स्कोर उड़ ही चुका था. सैमसन पहले मैच में बतौर कप्तान शतक बनाने वाले पहले शख्स बन गए. आपकी आंखों के सामने ये सब हो रहा है तो इसे नॉर्मल मत मानिएगा, ये पारी बेहद खास है. संजू के लिए भी, आईपीएल के लिए भी और क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2021,11:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT