advertisement
भारत और न्यूजीलैंड टी20 मैच के लिए जेएससीए स्टेडियम में दर्शकों की फुल कैपेसिटी की अनुमति के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है.
गुरुवार, 18 नवंबर को याचिकाकर्ता, अधिवक्ता धीरज कुमार ने झारखंड के मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन जैसे संबंधित अधिकारियों से पूछा कि सरकार ने स्टेडियम में पूर्ण क्षमता की अनुमति क्यों दी, जबकि मंदिरों, अदालतों और अन्य स्थानों पर केवल 50 प्रतिशत की अनुमति है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जनहित याचिका के अनुसार, दर्शकों की शत प्रतिशत क्षमता को अनुमति देना Covid-19 के मद्देनजर लोगों के जीवन के लिए खतरा है. भारत और न्यूजीलैंड तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को रांची में खेलेंगे.
गौरतलब है कि देश में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए स्टेडियम में पूर्ण दर्शकों के साथ बैठने की इजाजत दी गई. लेकिन देश भर में सार्वजनिक जगहों पर केवल 50 प्रतिशत लोगों की मौजूदगी के लिए अनुमति प्रदान की गई है.
बता दें कि पिछले दिनों दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप में भी फाइनल मैच को छोड़ सभी मुकाबलों के दौरान स्टेडियम में फुल सीटिंग की इजाजत नहीं दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)