पीएम मोदी ने धोनी के रिटायरमेंट पर लिखा इमोशनल लेटर

भारतीय क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को संन्यास का ऐलान किया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
null
null

advertisement

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें लेटर लिखकर उनकी तारीफ की है,धोनी ने पीएम मोदी के इस लेटर को ट्विटर पर शेयर कर पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है. साथ ही धोनी ने लिखा है-

एक कलाकार, योद्धा और खिलाड़ी को हमेशा तारीफ की कामना रहती है. वो चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी पहचानें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपकी प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया

पीएम मोदी ने इस लेटर में लिखा है-

15 अगस्त को आपने जो एक एक छोटा सा वीडियो साझा किया था. वो पूरे देश में लंबी बहस के लिए काफी था. 130 करोड़ भारतीय निराश हैं, लेकिन साथ ही आपने जो पिछले डेढ़ दशक में देश के लिए किया है. उसके आभारी भी हैं. आप भारतीय टीम के सबसे कामयाब कैप्टन में से एक हैं. भारत को देश की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.  

भारतीय क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को संन्यास का ऐलान किया था. भारत को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले क्रिकेट के सबसे शानदार कप्तानों में से एक धोनी ने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर पर पर्दा गिरा दिया. हालांकि धोनी इस साल आईपीएल खेलेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास का ऐलान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर किया. जिसमें उन्होंने लिखा- “आपके प्यार और समर्थन का धन्यवाद, आज 7:29 के बाद मुझे रिटायर समझा जाए.”

धोनी ने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वनडे और टी-20 में टीम की कप्तानी करते रहे. 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम को सेमीफाइनल में मिली हार के बाद उन्होंने लिमिटेड ओवर में भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.

ये भी पढ़ें- धोनी ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, खेलेंगे IPL

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Aug 2020,03:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT