advertisement
भारतीय टीम (Indian team) में बुधवार 17 नवंबर से नए कोच और कप्तान के साथ एक नए युग की शुरुआत हो रही है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 17 नंवबर से टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है. इससे पहले बतौर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया. उनके साथ भारतीय टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नजर आए.
राहुल द्रविड़ ने मीडिया को बताया कि वो अभी चीजों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक टीम के कुछ ही खिलाड़ियों से बात हो पाई है, क्योंकि वो किसी को विश्वकप के दौरान परेशान नहीं करना चाहते थे. हालांकि, उनकी विराट कोहली और रोहित शर्मा से बात हुई.
द्रविड़ ने आगे बताया कि भारतीय टीम के खिलाड़ी पिछले 6 महीने से लगातार किक्रेट खेल रहे है. हमें वर्क लोड को मैनेज करना होगा. फुटबॉल की तरह किक्रेट में भी इसे लागू करना होगा. खिलाड़ियों के मानसिक, शारीरिक रुप से फिट होने पर भी फोकस रखना होगा ताकि बैलेंस बनाकर चल सकें.
राहुल ने आगे बताया " मैं नए खिलाडियों को लेकर बहुत उत्साहित हूं.उनके लिए ये अच्छा मौका है और वो इस सीरीज में अच्छा करेंगे. हमारे पास बेहद संतुलित टीम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)