Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ranji Trophy: Tanmay Agrawal का कमाल, सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ranji Trophy: Tanmay Agrawal का कमाल, सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

तन्मय अग्रवाल ने रवि शास्त्री का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ranji Trophy: हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है, ठोका सबसे तेज तिहरा शतक.</p></div>
i

Ranji Trophy: हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है, ठोका सबसे तेज तिहरा शतक.

(फोटो: BCCI Domestic)

advertisement

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने 26 जनवरी 2023 को एक नहीं कई रिकॉर्ड बना डाले. हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी राउंड चार मैच के दौरान तन्मय अग्रवाल अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 147 गेंदों में 300 रन बनाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.

यही नहीं तन्मय अग्रवाल ने 119 गेंदों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक भी बनाया है और भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

शास्त्री ने 123 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था. शास्त्री ने 1985 में रणजी ट्रॉफी जोनल मैच में बॉम्बे के लिए बड़ौदा के खिलाफ सबसे तेज फर्स्ट क्लास डबल सेंचुरी लगाया था.

हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के मार्को मरैस का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2017 में ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ बॉर्डर के लिए 191 गेंदों में 300 रन बनाए थे.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी

  • तन्मय अग्रवाल - 147 गेंदें - हैदराबाद vs अरुणाचल प्रदेश, 2024
    मार्को माराइस -
    191 गेंदें - बॉर्डर vs ईस्टर्न प्रोविंस, 2017/18
    केन रदरफोर्ड -
    234 गेंदें - न्यूजीलैंडर्स vs डीबी क्लोज इलेवन, 1986

तन्मय की शानदार पारी के दम पर, हैदराबाद की टीम रणजी मैचों के चौथे दौर के पहले दिन के अंत में 529/1 पर पहुंच गई. अग्रवाल ने कप्तान राहुल सिंह गहलौत के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 40.2 ओवर में 440 रन जोड़े, लेकिन राहुल 105 गेंदों में 185 रन बनाकर टेची डोरिया की गेंद पर आउट हो गए.

वहीं, 28 वर्षीय तन्मय 160 गेंदों पर 323 रन बनाकर बिना आउट हुए खेल रहे हैं. उन्होंने 201.87 की स्ट्राइक रेट से 21 छक्कों के अलावा 33 चौके भी जड़े हैं.

रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का पिछला रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था. उन्होंने एक पारी में 14 छक्के जड़े थे.

तमिलनाडु के बल्लेबाज ने भी लगाया शतक

दूसरी ओर एक और खेले गए मैच में तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीसन ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक लगाया, क्योंकि वह ग्रुप सी में चंडीगढ़ के खिलाफ 108 रन बनाकर नाबाद रहे.

दिन की शुरुआत बल्लेबाजी करने के फैसले से हुई. हालांकि, वो 111 रन पर आउट हो गए. जगदीसन और प्रदोष रंजन पॉल (87) ने दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की. जिससे टीम को बढ़त लेने और पहले दिन अपना दबदबा कायम करने में मदद मिली.

वलसाड में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में, आशुतोष शर्मा ने रेलवे बनाम गुजरात के लिए 123 रनों की शानदार पारी खेली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT