ADVERTISEMENTREMOVE AD

'12th फेल' के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि क्रिकेट में 'पास', रणजी डेब्यू पर शतक

अग्नि चोपड़ा ने अपने पहले रणजी मैच में ही शतक जड़कर करियर को शानदार शुरुआत दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मशहूर बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के लिए बीते कुछ महीने बेहद शानदार रहे हैं. पहले उनकी फिल्म 12th फेल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई और अब बेटे अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) का क्रिकेट करियर भी ऊंचाइयों को छूता दिख रहा है. अग्नि चोपड़ा ने अपने पहले रणजी मैच में ही शतक जड़कर करियर को शानदार शुरुआत दी है. उन्होंने मिजोरम के लिए सिक्किम के खिलाफ डेब्यू रणजी मैच की दोनों पारियों में बड़ी ही सूझबूझ भरी पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसा रहा मैच का हाल ?

पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम टीम ने पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 442 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मिजोरम की टीम 214 रनों पर ही सिमट गई थी. जिससे मिजोरम को फॉलोऑन खेलना पड़ा. दूसरी पारी में मिजोरम ने 397 रन बनाए. सिक्किम को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 170 रन थे. जिसे सिक्किम ने 6 विकेट खोकर बना लिए.

भले ही मिजोरम को हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन अग्नि चोपड़ा के दोनों पारियों में क्रमश: 166 रन और 92 रनों की पारी खेली.

अग्नि ने जूनियर रैंक में मुंबई के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. मुंबई के लिए उन्होंने कूच-बिहार ट्रॉफी के कुछ मैचों में भाग लिया. अब तक उन्होंने सात लिस्ट-ए और टी20 मैच खेले हैं, जिनमें क्रमश: 174 और 234 रन बनाए हैं.

अग्नि मुंबई रणजी टीम में जगह बनानें में असमर्थ रहे थे. जिसके चलते उन्होंने बेहतर भविष्य के लिए मिजोरम की ओर से खेलने का फैसला किया. मिजोरम के लिए उन्होंने पिछले साल पहला मैच खेला था. जहां वे छत्तीसगढ़ के खिलाफ सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 5 रनों पर आउट हो गए थे.

अमेरिका में जन्मे हैं अग्नि

अग्नि चोपड़ा का जन्म 4 नवंबर 1998 को संयुक्त राज्य अमेरिका के डेट्रॉइट, मिशिगन में हुआ था. वह फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और प्रसिद्ध लेखिका अनुपमा चोपड़ा के बेटे हैं. उनके पिता, विधु विनोद चोपड़ा, 27 अक्टूबर, 2023 को रिलीज हुई अपनी फिल्म '12वीं फेल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 12th फेल ने भारत में 53.88 करोड़ का कलेक्शन किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×