Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विराट की तारीफ के लिए रवि शास्त्री खरीदेंगे नई डिक्शनरी!

विराट की तारीफ के लिए रवि शास्त्री खरीदेंगे नई डिक्शनरी!

साउथ अफ्रीका के साथ 5-1 से सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली से बेहद खुश हैं कोच रवि शास्त्री

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
रवि शास्त्री और विराट कोहली
i
रवि शास्त्री और विराट कोहली
(फाइल फोटो: Twitter)

advertisement

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री हाल की सीरीज के बाद विराट कोहली से बेहद खुश हैं. इतने खुश हैं कि उनके पास इस बात को बयां करने के लिए शब्द ही नहीं हैं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली की तारीफ करने के लिए अब नई डिक्शनरी लेनी पड़ेगी.

शास्त्री का मानना है कि अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से विराट कोहली वर्तमान समय में ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' बन गये हैं. कोहली के अलावा जो रूट, केन विलियमसन और स्टीवन स्मिथ को वर्तमान समय का दुनिया के चोटी के चार बल्लेबाजों में आंका जाता है लेकिन शास्त्री का कहना है कि भारतीय कप्तान का कोई सानी नहीं है.

(फाइल फोटो: Facebook)

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह वनडे मैचों की सीरीज में 558 रन बनाये जिससे भारत ने इसमें 5-1 से जीत दर्ज की. शास्त्री ने वनडे सीरीज के बाद कहा,

यह केवल औसत से जुड़ा मसला नहीं है. यह आप जिस तरह से रन बनाते हो और इनसे टीम पर पड़ने वाले प्रभाव से जुड़ा है. मैं यही कहूंगा कि अभी वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है.
रवी शास्त्री, मुख्य कोच, भारतीय क्रिकेट टीम

शास्त्री ने कोहली की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और टीम में जीत का जज्बा भरने का श्रेय कप्तान को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘आप जज्बे की बात करते हो. जज्बा कहां से आता है. जब आपके पास इस तरह का नेतृत्वकर्ता हो जो कि खुद आगे बढ़कर नेतृत्व करता हो तो अन्य खिलाड़ी अच्छी तरह से उसका पालन करते हैं.'' इस दौरे में शास्त्री के लिये सबसे अच्छा दौर टीम का टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करना रहा.

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि टेस्ट सीरीज में दो मैच गंवाने के बाद उन्होंने जज्बा दिखाया और जोहानिसबर्ग में मुश्किल परिस्थितियों में टेस्ट मैच जीता. इसके बाद वनडे में भी लय बरकरार रखी. उन्होंने पिछले दो हफ्ते में जो लगन दिखाई वह लाजवाब है.''

टीम के अन्य खिलाड़ियों की भी तारीफ

कोच ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भी तारीफ की जिन्होंने बीच के ओवरों में विकेट हासिल किये. शास्त्री ने कहा, ‘‘यहां तक कि मेरे पिछले कार्यकाल (टीम डायरेक्टर) के दौरान भी मैं और विराट हमेशा बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने को लेकर चर्चा करते थे. हम इसके लिये सही तरह के गेंदबाजों को चाहते थे और सौभाग्य से कुलदीप और चहल ने एक दूसरे का अच्छा साथ दिया.''

उन्होंने जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की और उन्हें सभी फॉर्मेट के लिये विश्वस्तरीय गेंदबाज करार दिया. शास्त्री ने कहा, ‘‘बुमराह सभी फॉर्मेट में विश्वस्तरीय गेंदबाज है और उसने बहुत जल्दी परिपक्वता हासिल की. आप कल्पना नहीं कर सकते कि उसने केपटाउन में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.''

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT