ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली ने अनुष्का को दिया शानदार जीत का क्रेडिट

सेंचुरियन में खेले गए इस वनडे में कप्तान विराट कोहली ने शानदार सेंचुरी लगायी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लाखों दिलों की धड़कन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दो ऐसे नाम हैं जिनका जिक्र छिड़ते ही लोगों की जुबान पर प्यार का खुमार चढ़ जाता है .अक्सर इन दोनों के साथ पर सवाल भी खड़े हो जाते हैं. दरअसल जबसे अनुष्का का नाम विराट के साथ जुड़ा है तब से विराट के खराब प्रदर्शन के लिए अक्सर अनुष्का को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है.

लेकिन शुक्रवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच के बाद विराट ने खुलकर मीडिया के सामने ये माना है कि उनकी सफलता के पीछे अनुष्का का हाथ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंचुरियन में खेले गए इस वनडे में कप्तान विराट कोहली ने शानदार सेंचुरी लगाई. कोहली इस जीत के बाद काफी खुश दिखाई दिए. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे कोहली ने इसका श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का को दिया और कहा कि अनुष्का पूरी सीरीज में उन्हें मोटीवेट किया और उनके शानदार प्रदर्शन का श्रेय अनुष्का को जाता है.

आपको बता दें कि पिछले कई मैचों में विराट के खराब प्रदर्शन के लिए अनुष्का को जिम्मेदार ठहराया गया था, जिसकी कड़ी अलोचना करते हुए विराट ने कहा है कि अतीत में अनुष्का काफी कुछ कहा गया. लेकिन वह एक ऐसी शख्स हैं, जिन्होंने मुझे इस दौरे पर लगातार अच्छा करने की प्रेरणा दी. 

कोहली ने कहा वह एक ऐसे जोन में हैं, जहां चारों तरफ अच्छे लोग हैं, जो उन्हें मोटीवेट करते रहते हैं. कोहली ने यह भी कहा जब आप टीम को लीड करते होते हैं, तो आप को अच्छा प्रदर्शन करना होता है.

क्रिकेट पर सवाल किए जाने पर विराट ने कहा, "अभी मेरे करियर के 8 या 9 साल बचे हैं, मैं रोज ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहता हूं. भगवान का शुक्र है कि मैं स्वस्थ हूं और अपने देश के लिए कप्तानी कर रहा हूं.

इस सीरीज से पहले टीम इंडिया द.अफ्रीका को उसके घर में सिर्फ पांच बार ही हरा पाई थी. इस सीरीज में उसने पांच जीत मात्र 16 दिन में हासिल कर ली. इस तरह भारत की यह अफ्रीका में 10वीं जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने पाक की बराबरी भी कर ली. पाक ने भी द.अफ्रीका को उसके घर में 10 बार हराया था.

ये भी पढ़ें-

विराट ने सेंचुरी भी मारी और अनुष्का को अनलकी कहने वालों को भी मारा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×