advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और कमेंटेटर संजय मांजरेकर के बीच हुई जुबानी जंग को उनका व्यक्तिगत मामला बताया है.
रोहित ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि टीम का काम अच्छा क्रिकेट खेलना है और वर्ल्ड कप जीतना है.
मैच के बाद रोहित ने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि इन सब चीजों से दूर रहकर बस यहां के मौसम के मजे लूं.
रोहित ने कहा कि जब तक आप क्रिकेट खेलते रहेंगे तब तक ये सब बातें होती रहेंगी और वो इनके बजाय खुद पर ध्यान लगाने की कोशिश करते हैं.
रोहित ने कहा कि टीम का लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले मांजरेकर ने आईएएनएस से कहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अगले मैच में जगह देते. उन्होंने कहा था कि 'टुकड़े-टुकड़े में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी' से बेहतर स्पेशलिस्ट खिलाड़ी को खिलाना है.
उनके इस बयान को जडेजा को केंद्र में रखकर दिया गया माना गया था. इस पर जडेजा ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मांजरेकर से 'बकवास' नहीं करने की सलाह दी थी.
जडेजा ने मांजरेकर से खिलाड़ियों का सम्मान करने को कहा था.
मांजरेकर ने बाद में श्रीलंका के साथ हुए मैच के समय जडेजा को स्मार्ट क्रिकेटर बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)